'पाकिस्तान के 2 टुकड़े कर दें', कांग्रेस के नामी नेता ने PM Modi को दी ये नसीहत, इंदिरा गांधी का भी किया जिक्र
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में उन्होंने इंदिरा गांधी की तरह पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटने की बात कही है। उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा पर कांग्रेस की नीतियों का पालन करने का आरोप भी लगाया।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक समाचार एजेंसी से बातचीत की। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ प्रसारित हो रही है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की तरह मोदी भी तत्काल एक्शन ले और पाकिस्तान को दो टुकडों में बांट दे।
अब आतंकवाद को मुंह तोड़ करार जवाब देना ही होगा। वीडियो में कहते दिखाई दिए कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कई दिन हो गए हैं। सरकार इस हमले पर कब तक लीपापोती और हाई लेवल पर मीटिंग करती रहेगी, जबकि पूरा देश और विपक्ष आपके साथ खड़ा हुआ है कि आप एक्शन कब लेंगे।
एक्शन लीजिए जिसका नतीजा दूर तक दिखाई दे। वीडियों में कहा कि इंदिरा गांधी की तरह एक्शन लेना पड़ेगा। जिनके एक्शन लेने पर बांग्लादेश को बनाकर पाकिस्तान को दो हिस्साें में तब्दील कर दिया गया था। पता चलें उनको भी आतंकवाद पर करारी चोट कैसे होती है। आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। लीपापोती से काम नहीं चलेगा अब तो एक्शन लेना ही पड़ेगा।
कांग्रेस की नीतियों का पालन कर रही भाजपा
इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो में जातिगत जनगणना पर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की नीतियों का पालन कर रही है। कांग्रेस की नीति थी कि जातिगणना कराने की। जो भाजपा अब जातिगत जनगणना कराने को कह रही है।
सरकार इस पर खेलने की कोशिश न करें। सरकार को बताना होगा कि किन-किन मुद्दों पर जाति जनगणना होगी। जो विषय कांग्रेस उठाएं है उनको साबित किया जाएगा। जातिगत जनगणना का लीपापोती से काम नहीं चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।