Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, हमसे जलता है विपक्ष, बरनॉल लगाने की नहीं दूंगा सलाह

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 08:59 AM (IST)

    महाराष्ट्र में शिवसेना नेता अादित्‍य ठाकरे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष हमसे जलता है और सत्‍ता न मिलने से वो दुखी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, हमसे जलता है विपक्ष, बरनॉल लगाने की नहीं दूंगा सलाह

    मुंबई, एएनआइ। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष शिवसेना से जलती है क्योंकि पहले वो सत्ता में थी लेकिन अब बाहर हो चुकी है। मैं भाजपा को बरनॉल लगाने की सलाह नहीं दूंगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि हम भाजपा के दर्द को समझते हैं लेकिन इस समय हम अपने काम पर पूरा ध्यान दे रहे हैं क्योंकि लोगों ने हम पर भरोसा किया है। हमने जनता से किए अपने वादों को पूरा करना भी शुरू कर दिया है जैसे कि कर्ज माफी, 10 रुपये में खाना या फिर लोगों को रहने के लिए घर मुहैया कराना।

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, 'महा विकास अघाड़ी राज्य के कल्याण के लिए हम काम करते रहेंगे। विपक्ष को हमें ट्रोल करने दीजिए क्योंकि वे सत्ता में नहीं हैं। वे ट्रोल करने में ही व्यस्त रहें। वे हमें उन जगहों से ट्रोल कर रहे हैं जहां उन्होंने इंटरनेट नहीं बंद किया है। अच्छी बात है कि वे अपने मोबाइल का इस्तेमाल ऐसा करने में कर रहे हैं। दरअसल, वे सत्ता से बाहर हैं दुखी हैं और हमसे ईष्र्या करते हैं।

    आदित्य ठाकरे ने हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कहा कि मैं जानता हूं कि ये ट्रोलर्स न सिर्फ शिवसेना को ट्रोल करते हैं बल्कि महिला और महिला पत्रकारों को भी ट्रोल कर रहे हैं। यह तो स्वाभाविक है कि जब कोई आपसे ईष्र्या करेगा तो वह ट्रोलिंग में व्यस्त हो जाएगा। लेकिन लोगों से मेरा आग्रह है कि वे नाराज न हों। दरअसल, सत्ता जब हाथ से छूट जाती है तो ऐसा ही होता है। 

    Maharashtra Fire: घाटकोपर में लगी आग पर काबू, दो लोगों की मौत; एक अभी भी लापता

    महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें