Mumbai Fire: मुंबई के घाटकोपर में लगी आग पर काबू, दो लोगों की मौत; एक अभी भी लापता
Mumbai Fire मुंबई के घाटकोपर में कारखाने में शुक्रवार को आग लगने के बाद तीन लाेग लापता हो गये थे जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अभी भी लाप ...और पढ़ें

मुंबई, एएनआइ। Mumbai Fire मुंबई के घाटकोपर में कारखाने में आग पर काबू पाने के बाद बचाव कार्य अभी भी जारी है। बता दें की यहां कल रात आग लग गई थी। इस घटना में में दो लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति अभी भी लापता है। गौरतलब है कि मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित एक कारखाने में शुक्रवार देर शाम भीषण आग लग गई थी। इस घटना के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया है लेकिन इस घटना में तीन लोग लापता हो गए थे।
.jpg)
गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली के महारानी बाग क्षेत्र में भी भीषण आग लग गयी थी। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के क्षेत्र में भी हडकंप मच गया था। आग की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाडिय़ां फौरन मौके पर पहुंच गयी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।