Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसे स्थिति पैदा करना चाहते हैं क्या?', राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:08 PM (IST)

    भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और देश में नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

    Hero Image
    विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव आयोग पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा ने फिर से कटाक्ष किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, लेकिन फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा। यही नहीं, ठाकुर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर भारतीय लोकतंत्र व संवैधानिक संस्थाओं के विरुद्ध षड्यंत्र करने का गंभीर आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न खड़े कर, बार-बार झूठ बोलकर और जनता को गुमराह कर भारत में भी नेपाल व बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार 90 चुनाव हार चुकी है, इसलिए उनकी हताशा-निराशा दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति को उन्होंने अपना आभूषण बना लिया है।

    'माफी मांगना और कोर्ट की फटकार खाना राहुल का काम'

    उन्होंने कटाक्ष किया कि जब इन्हीं के द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रमाणित करने के लिए कहा जाता है तो पीठ दिखाकर भाग जाते हैं। शपथ पत्र देने के लिए कहा जाता है तो मुकर जाते हैं। बार-बार आरोप लगाने के बाद माफी मांगना और कोर्ट से फटकार खाना राहुल का काम हो गया है। उनके कीचड़ उछालो और भाग जाओ, हिट एंड रन के कई केस हैं।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि जिस अलांद विधानसभा सीट का उल्लेख राहुल गांधी ने किया है, उसे 2023 में कांग्रेस के उम्मीदवार ने ही जीता था। क्या कांग्रेस ने वोट चोरी करके सीट जीती थी?

    'लोकतंत्र को बर्बाद करने की तैयारी है क्या?'

    वहीं, राहुल के ही बयान को लपकते हुए भाजपा ने पलटवार किया कि एक बात आज राहुल गांधी ने मान ली। उन्होंने अपने ऊपर ही हाइड्रोजन बम फोड़ दिया। कह दिया कि मैं लोकतंत्र बचाने नहीं आया हूं। ठाकुर ने पूछा- लोकतंत्र को बर्बाद करने की तैयारी है क्या? क्या चाहती है कांग्रेस? चुनाव आयोग की निष्पक्षता सवाल उठाने वाली कांग्रेस पर पलटवार किया कि रमादेवी, एमएस गिल, टीएन शेषन आदि को चुनाव आयुक्त किस पार्टी ने नियुक्त किया और यह सब किस पार्टी में वापस गए? यह सब कांग्रेस में गए। इन्होंने चुनाव आयोग का कभी दुरुपयोग किया होगा, उनको बड़े-बड़े पद भी बाद में दिए गए होंगे।

    'धमाका करने आए थे, ड्रामा करके चले गए'

    ठाकुर ने तंज कसा कि जब-जब राहुल गांधी ने आरोप लगाए और कोर्ट गए तो हर बार मुंह की खानी पड़ी। क्या इसी डर से राहुल अब शपथ पत्र नहीं दे रहे हैं? आए थे धमाका करने और ड्रामा करके चले गए। अगर इतना ही दम राहुल के तर्कों में है तो कोर्ट क्यों नहीं जाते? कोई सुबूत नहीं देते? क्या संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करना और भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का है? उन्होंने दावा किया कि एसआइआर का मुद्दा उठा रहे राहुल बिहार चुनाव के बाद फिर माफी मांगेंगे।

    यह भी पढ़ें- 'वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किए जा सकते', राहुल गांधी के नए आरोपों पर EC का पलटवार