Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के झालावाड़ से नड्डा का संबोधन, बोले- भारत आज भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की रखता है आकांक्षा

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 03 Apr 2024 04:43 PM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राजस्थान के झालावाड़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में गांवों की स्थिति बदल गई है। 18000 गांवों में बिजली नहीं थी जहां 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बिजली पहुंच गई। नड्डा ने कहा कि 3.5 लाख गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है।

    Hero Image
    राजस्थान के झालावाड़ से नड्डा का संबोधन (Image: ANI)

    पीटीआई, जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राजस्थान के झालावाड़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आज भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुख सरकार की आकांक्षा रखता है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नड्डा ने कहा 'आज भारत की आकांक्षा है कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हो। विकासोन्मुख सरकार हो। मोदी जी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ा। उन्होंने कहा कि अकल्पित विकास के माध्यम से भारत को 'विकसित देश' के रूप में खड़ा होना चाहिए। भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में गांवों की स्थिति बदल गई है। 18,000 गांवों में बिजली नहीं थी, जहां 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बिजली पहुंच गई।

    80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा

    भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए, नड्डा ने कहा कि 3.5 लाख गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।

    नड्डा ने  कहा कि 55 करोड़ लोगों- गरीबों, रिक्शा चालकों, चाय विक्रेताओं, बस चालकों और सफाईकर्मियों सहित लगभग 40 प्रतिशत आबादी को गंभीर बीमारियों के लिए आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये की वार्षिक बीमा सुविधा दी गई है। बता दें कि राजस्थान में इसी महीने दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।

    यह भी पढ़ें: 'क्या हमारे हाथ में IT, ED या CBI है', जयराम रमेश बोले- जब हम सत्ता में होंगे तो...

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने वायनाड में रोड शो के बाद भरा नामांकन, बोले- यहां से सांसद होना सम्मान की बात