Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोहब्बत की दुकान नहीं, कांग्रेस के युवराज ने खोला है नफरत का मेगा शॉप‍िंग मॉल', जेपी नड्डा का राहुल पर वार

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 11:24 PM (IST)

    राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं। इस दौरान वह मोहब्बत की दुकान नाम से आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं और केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं। नड्डा अमृतकाल की ओर नामक किताब का विमोचन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

    Hero Image
    नड्डा 'अमृतकाल की ओर' नाम की किताब का विमोचन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

    नई दिल्ली, पीटीआई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कोई मोहब्बत की दुकान नहीं चला रहे हैं, बल्कि उन्होंने नफरत का मेगा शॉप‍िंग मॉल खोला है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्षों में देश में आमूलचूल बदलाव आया है और देश की प्रगति को आज दुनिया भी मान्यता दे रही है। मोदी सरकार के 2014 में सत्ता संभालने के बाद और उसके पहले के समय में बहुत बड़ा अंतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नफरत का मेगा शॉप‍िंग मॉल खोलकर बैठे हैं के कांग्रेस के युवराज: नड्डा

    नड्डा ने कहा, ''जब-जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है.. तब-तब हमारे कांग्रेस के युवराज को यह गौरव पचता नहीं है। आप सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करते हैं, आप ह‍िंदू-मुसलमानों को बांटने की बात करते हैं। ऊपर से आप कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं। अरे, आप नफरत का मेगा शॉप‍िंग मॉल खोलकर बैठे हैं।''

    Modi Govt 9 Years: जेपी नड्डा ने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई केंद्र की उपलब्धियां

    अमेर‍िका की यात्रा पर हैं राहुल गांधी

    बता दें क‍ि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं। इस दौरान वह 'मोहब्बत की दुकान' नाम से आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं और केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं। नड्डा 'अमृतकाल की ओर' नामक किताब का विमोचन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस किताब में मोदी सरकार के नौ वर्षों के कामकाज का उल्लेख किया गया है।

    पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल सुहाग से मिले भाजपा अध्यक्ष

    भाजपा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए 30 मई से महा-जनसंपर्क अभियान शुरू किया है, जो 30 जून तक चलेगा। इस दौरान पार्टी रैलियों का आयोजन करेगी और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद करेगी। इसी अभियान के तहत जेपी नड्डा ने सोमवार को गुरुग्राम में पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर स‍िंह सुहाग से उनके आवास पर मुलाकात की। साथ ही उन्होंने एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डेंजिल कीलोर और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एएस लांबा से भी मुलाकात की। इस दौरान नड्डा ने उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने वाली पुस्तिका भेंट की और मोदी सरकार के कार्यकाल के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।