'भ्रष्टों का गठबंधन' विपक्षी नेताओं पर हो रही ED-CBI की जांच पर BJP ने I.N.D.I.A. के नेताओं को चौतरफा घेरा
भाजपा नेता ने कहा कि जांच एजेंसियां - ईडी और सीबीआइ तथा पुलिस अपना काम कर रही हैं। ईमानदारी की जीत हो रही है और भ्रष्टाचारियों के चेहरे काले हो रहे है ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के विपक्षी दलों के आरोपों को लेकर गुरुवार को उन पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्ट लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से जनता 'खुश' है।
यह भ्रष्टों का गठबंधन: गौरव भाटिया
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोगों को लगता है कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और मोदी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित 'आइएनडीआइए' गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह 'भ्रष्टों का गठबंधन' है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में स्पष्ट रूप से कहा है कि हम भ्रष्टाचार के दीमक को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों को लोगों को एक-एक पाई लौटानी होगी और भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री की लड़ाई को 140 करोड़ भारतीय समर्थन दे रहे हैं। लोग हैं कि भ्रष्टाचार रूपी दीमक को जड़ से सामप्त किया जाए। देश के लोग खुश हैं कि देश अब ऐसे प्रधानमंत्री के हाथों में है जो भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे और जांच एजेंसियां अपना कर्तव्य पूरा कर रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं: भाजपा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ईडी के समन से बच रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और धनशोधन के एक मामले में हाल ही में जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे 'पूरी तरह बेईमान' लोग देश और इसके लोगों के लिए 'जहर' के समान हैं।
उन्होंने कहा कि जिस गति से प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं, जनता के धन का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस जहर को खत्म करना आवश्यक है। जो कोई भी इस तरह के गलत कामों में लिप्त होता है, उसे सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।
गौरव भाटिया ने केजरीवाल सरकार को घेरा
भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल पर दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा समन जारी किए जाने पर 'विक्टिम कार्ड' खेलने का आरोप लगाया। भाटिया ने कहा कि लोग अब जानते हैं कि वे 'सबसे भ्रष्ट और बेईमान' नेता हैं।उन्होंने कहा कि 'कट्टर बेईमान' अरविंद केजरीवाल अन्य भ्रष्ट लोगों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हैं। इन लोगों का रिश्ता (केजरीवाल और सोरेन के बीच) रक्त से भी गाढ़ा होता है। इसे काले धन का रिश्ता कहा जाता है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल आज सोरेन के साथ खड़े हैं क्योंकि उन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है और उम्मीद करते हैं कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो बाकी भ्रष्ट उनके समर्थन में खड़े होंगे।
धीरज साहू के घर पर हुई छापेमारी पर क्या बोले भाजपा नेता?
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के परिवार द्वारा चलाई जा रही ओडिशा स्थित डिस्टिलरी की तलाशी के दौरान आयकर विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर नकदी जब्त किए जाने का जिक्र करते हुए भाटिया ने कहा कि इस मामले में न तो पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और न ही इनके नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने एक शब्द कहा।
उन्होंने कहा कि यह आइएनडीआइए भ्रष्टाचारियों का गठबंधन हैज्। वे सोचते हैं कि अगर वे सभी एक साथ आ गए तो जांच एजेंसियां डर जाएंगी। भाटिया ने आरोप लगाया कि जब भ्रष्टाचार की बात आएगी तो कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
ईमानदारी की जीत हो रही है: भाजपा
भाजपा नेता ने कहा कि जांच एजेंसियां - ईडी और सीबीआइ तथा पुलिस अपना काम कर रही हैं। ईमानदारी की जीत हो रही है और भ्रष्टाचारियों के चेहरे काले हो रहे हैं।उन्होंने दावा किया कि आदिवासियों और पिछड़े वर्गों सहित देश के लोगों की सेवा करना विपक्षी दलों का लक्ष्य कभी नहीं रहा है तथा उनका मकसद लोगों का एक-एक पैसा लूटना है।
भाजपा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करेगी: गौरव भाटिया
भाटिया ने कहा कि मई में सबको पता चल जाएगा कि कौन डरा हुआ है। राहुल गांधी, अर¨वद केजरीवाल और अन्य सभी इंडिया गठबंधन वाले गायब हो जाएंगे।
राहुल गांधी जहां भी पहुंच रहे हैं, वहां इंडी गठबंधन टूट रहा है या बिखर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करेगी और लगातार तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी। विपक्ष अगर दोहरे अंक में सीट हासिल करते हैं तो यह बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग आगामी आम चुनावों में उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।