Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुसपैठियों पर BJP और विपक्ष आमने-सामने, संबित पात्रा बोले- ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    भाजपा ने विपक्षी दलों पर भारत में अवैध घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया है। प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कुछ नेता घुसपैठियों के मुद्दे को उठाने पर भाजपा को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के SIR अभियान को भी घुसपैठियों को बचाने की कोशिश बताया। भाजपा ने TMC नेता द्वारा घुसपैठियों का मुद्दा उठाने वालों पर तेजाब फेंकने की धमकी की निंदा की।

    Hero Image
    घुसपैठियों पर BJP और विपक्ष आमने-सामने (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने रविवार को विपक्षी दलों के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे भारत में रह रहे घुसपैठियों को बचाने के लिए सक्रिय हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ नेताओं ने बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में घुसपैठियों के मुद्दे को उठाने पर भाजपा को धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रा ने झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी का उदाहरण देते हुए कहा कि अंसारी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि वे ''भाजपा की कब्र खोदेंगे।'' हालांकि, अंसारी ने इस बयान के बाद स्पष्ट किया कि उनका यह बयान भाजपा द्वारा उन्हें और अन्य स्थानीय निवासियों को बांग्लादेशी घुसपैठियों के रूप में पेश करने पर प्रतिक्रिया थी।

    घुसपैठिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा- बीजेपी

    भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा घुसपैठियों के खिलाफ है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ हालिया अभियान को ''घुसपैठियों को बचाने'' की कोशिश बताया। भाजपा सांसद ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अब्दुर रहीम बाक्सी द्वारा घुसपैठियों के मुद्दे को उठाने वाले किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी की भी निंदा की।

    उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के मालदा जिला अध्यक्ष बाक्सी की टिप्पणियों का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि ये टिप्पणियां चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्षी खेमे में बढ़ती हताशा को दर्शाती हैं।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- अधीर रंजन ने बंगाली भाषी छात्रों के उत्पीड़न पर PM को लिखा पत्र, बोले- बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर किया जा रहा तंग

    comedy show banner
    comedy show banner