Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधीर रंजन ने बंगाली भाषी छात्रों के उत्पीड़न पर PM को लिखा पत्र, बोले- बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर किया जा रहा तंग

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 11:13 PM (IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की आड़ में बंगाली भाषी लोगों विशेषकर छात्रों और परिवारों के कथित उत्पीड़न में हस्तक्षेप करने की मांग की। हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश में उथल-पुथल और सरकार बदलने के बाद दिल्ली में ऐसे मामले सामने आए हैं।

    Hero Image
    अधीर रंजन ने बंगाली भाषी छात्रों के उत्पीड़न पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली और अन्य राज्यों के स्कूलों में बंगाली भाषी छात्रों के उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त की है। कहा कि अवैध घुसपैठियों को लक्षित करने वाले चल रहे अभियान वैध बंगाली भाषी निवासियों को अनुचित रूप से प्रभावित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि बंगाली भाषी छात्रों और उनके परिवारों को ऐसे अभियानों में गलत तरीके से निशाना न बनाया जाए। हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश में उथल-पुथल और सरकार बदलने के बाद दिल्ली में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां अधिकारी स्कूलों में बंगाली भाषी छात्रों को अलग-थलग कर रहे हैं, उनसे उनके माता-पिता और मूल के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

    पत्र में कहा गया है कि इसी तरह का उत्पीड़न कई अन्य राज्यों में भी हो रहा है। मेरी अपील है कि प्रयास हमेशा वास्तविक बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने पर केंद्रित होना चाहिए और बंगाल से एक भी बंगाली प्रवासी को परेशान नहीं करना चाहिए।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।