Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: मीसा के बयान पर भाजपा का पलटवार, 'जमानत पर घूमने वाले...' याद दिलाई घोटालों की लिस्ट

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 10:05 PM (IST)

    Bihar Politics जेपी नड्डा ने कहा कि जो जमानत पर हैं वह पीएम मोदी को गाली दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा है वैसे ही नेताओं के बयान पैने होते जा रहे हैं। विपक्ष के कई नेताओं के साथ इस क्रम में राजद की पाटलिपुत्र से प्रत्याशी मीसा भारती ने बयान दिया है कि उनकी सरकार बनने पर चुनाव बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जेल भेजा जाएगा।

    Hero Image
    Bihar Politics: मीसा के बयान पर भाजपा का पलटवार (File Photo)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा नेताओं को जेल भेजे जाने के राजद नेता मीसा भारती के बयान की भाजपा ने तीखी आलोचना की है। इसे विपक्ष की हताशा-निराशा बताते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव सभा में जनता को न सिर्फ पीएम मोदी का 23 वर्ष का बेदाग कार्यकाल याद दिलाया, बल्कि मीसा पर पलटवार करते हुए उनके पिता व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का चारा घोटाला भी याद दिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को भेजेंगे जेल

    जेपी नड्डा ने कहा कि जो जमानत पर हैं, वह पीएम मोदी को गाली दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा है, वैसे ही नेताओं के बयान पैने होते जा रहे हैं। विपक्ष के कई नेताओं के साथ इस क्रम में राजद की पाटलिपुत्र से प्रत्याशी मीसा भारती ने बयान दिया है कि उनकी सरकार बनने पर चुनाव बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं को जेल भेजा जाएगा।

    विपक्ष की हताशा चरम सीमा पर

    भाजपा की ओर से इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। गुरुवार को अंडमान में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वहां उपस्थित आमजन को इस प्रसंग से जोड़ते हुए कहा कि यह लोग इतने हताश हो गए हैं कि आप बोलते हो मोदी-मोदी... और यह लोग मोदी जी को गाली देते रहते हैं। कभी सांप, कभी बिच्छू, कभी क्या? इनकी निराशा, हताशा चरम सीमा पर है।

    नड्डा ने करारा पलटवार किया

    जेपी नड्डा ने कहा कि जिसने 23 साल तक सर्वोच्च पद पर रहते 12 साल तक मुख्यमंत्री और 10 साल तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया और एक भी दाग नहीं है। ऐसे व्यक्ति को मीसा भारत बोलती हैं कि चुनाव के बाद मैं जेल में भेजूंगी। इसके साथ ही नड्डा ने करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ऐसी निराशा? लालू प्रसाद यादव सेहत के कारण बेल पर हैं। चारा घोटाले में लिप्त हैं। मीसा भारती पर इल्जाम हैं। जो खुद बेल पर हैं, जिनसे पूछताछ हो रही है, वह आज मोदी को गोली दे रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शना और छोड़ना नहीं है।

    नड्डा ने कहा कि इनको जवाब देने का एक ही तरीका है 19 तारीख, आपकी उंगली और कमल का निशान। इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि यह विपक्षी नेताओं की हताशा का प्रमाण है कि कभी कोई जेल भेजने की बात करता है तो कोई लाठी से सिर फोड़ने का बयान देता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष चरणदास महंत ने लाठी से सिर फोड़ने की बात कही थी।

    यह भी पढ़ें: Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी