Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Result 2025: 'जोड़ी हिट हो गईल, विकास रिपीट हो गईल', बिहार में प्रचंड जीत के बाद वायरल हो गई मोदी-नीतीश की ये फोटो

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 05:03 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल गलत साबित हुए, एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की। नतीजों से साफ़ है कि जनता को नीतीश कुमार पर भरोसा है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर मोदी और नीतीश की तस्वीर शेयर कर गठबंधन की सफलता का संदेश दिया। 'जोड़ी हिट हो गईल, विकास रिपीट हो गईल' कैप्शन के साथ, भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।

    Hero Image

    बिहार में प्रचंड जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही एनडीए (फोटो: @BJP4Bihar)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के जब एग्जिट पोल आए थे, तो उसमें एनडीए को एक बड़ी जीत मिलती दिख रही थी। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों को इसमें संदेह था कि पिछले कुछ एग्जिट पोल की तरह इस बार भी मामला उलट न हो जाए। फिर तारीख जब मतगणना की आई, तो सारे समीकरण ही ध्वस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जिट पोल के आंकड़ों को पार करते हुए एनडीए ने बिहार में प्रचंड जीत दर्ज करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। इन आंकड़ों ने एक बात तो साफ कर दी है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के लंबे शासन ने अभी तक ऊबी नहीं हैं और नीतीश के वादों पर अब भी बिहार की जनता को भरोसा है।

    भाजपा ने शेयर की फोटो

    बिहार में चुनाव से पहले एक चर्चा हर गली-नुक्कड़ पर थी कि क्या चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही एनडीए का सीएम फेस होंगे या महाराष्ट्र की तरह इस बार बिहार में भी भाजपा कोई 'खेला' करेगी। हालांकि प्रचंड जीत के लगभग तय होने के बाद इन कयासों पर कुछ हद तक विराम भाजपा की तरफ से ही लगा दिया गया है।

    बिहार भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल से पीएम मोदी और नीतीश कुमार की एक तस्वीर पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर ऊपर उठाया हुआ है और सामने जनता का विशाल हुजूम खड़ा है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'जोड़ी मोदी-नीतीश जी के हिट हो गयील, बिहार के विकास फिर रिपीट हो गयील!'

    इसका हिंदी में मतलब हुआ कि 'मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट हो गई है और बिहार में विकास फिर से रिपीट हो गया है।' चर्चा है कि इस प्रचंड जीत को सेलीब्रेट करने के लिए पीएम मोदी शाम 6 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे। वहीं पूरे बिहार में भाजपा और जेडीयू के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: BJP JDU Winner List 2025: भाजपा और जदयू कितनी सीटों पर आगे, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट