Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar में कितनी सीटें जीतेगा एनडीए? अमित शाह ने दिया टास्क; महाराष्ट्र के रोडमैप से बिहार जीतने की तैयारी

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 08:25 PM (IST)

    बिहार के दो दिन के दौरे में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजग नेताओं के साथ बैठक में इस रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की। अमित शाह ने राजग नेताओं के साथ बैठक में साफ कर दिया कि सीटों का बंटवारा सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व आपस में बैठकर बाद में करेंगे। लेकिन स्थानीय नेताओं को अभी से बूथ स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट में जुटना होगा।

    Hero Image
    Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजग नेताओं ने विस्तार से चर्चा की।

    नीलू रंजन, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बूथ स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट के रोडमैप के सहारे राजग बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत की तैयारी में जुट गई है। दो दिन के दौरे में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजग नेताओं के साथ बैठक में इस रोडमैप पर विस्तार से चर्चा और अगले छह महीने में इसे अमल लाने का टास्क दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट बंटवारे को लेकर क्या है राजग का प्लान?

    इसके तहत बूथ स्तर पर राजग नेताओं की बैठकें आयोजित करने, सभी बूथों पर मतदाताओं की स्क्रीनिंग करने और राजग को कम वोट मिलने वाले बूथों पर वोटों की संख्या बढ़ाने की रणनीति शामिल है।

    उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने राजग नेताओं के साथ बैठक में साफ कर दिया कि सीटों का बंटवारा सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व आपस में बैठकर बाद में करेंगे। लेकिन स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को अभी से बूथ स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट में जुटना होगा।

    राजग दलों के जिला स्तर के पदाधिकारियों की हो चुकी है बैठक

    राजग के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग चुनावी तैयारी में लगने के बजाय उन्हें एकजुट होकर काम करना होगा। अमित शाह को बताया गया कि राजग दलों के जिला स्तर के पदाधिकारियों व नेताओं की समन्वय बैठक सभी जिलों में हो चुकी है। शाह ने कहा कि इस तरह का समन्वय ब्लॉक और बूथ स्तर पर भी होना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि एकजुट प्रयास और माइक्रो मैनेजमेंट के सहारे राजग 243 में 225 सीटें जीत सकती है। अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राकांपा के सभी कार्यकर्ताओं ने राज्य से लेकर बूथ स्तर तक समन्वय के साथ एकजुट होकर काम किया। इसका फायदा सभी दलों को मिला और महायुति गठबंधन को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई।

    बिहार में भी सभी दलों को उसी तरह से एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि एक साल पहले लोकसभा चुनाव में सभी सहयोगी दल एकजुट होकर काम कर चुके हैं, इसीलिए इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। शाह ने साफ किया कि 225 सीटो का लक्ष्य बड़ा दिख सकता है, लेकिन एकजुट होकर बूथ स्तर तक माइक्रो मैनेजमेंट के सहारे इसे हासिल किया जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज