Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Besharam Rang Controversy: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बोले- भगवा कपड़े पहनकर 'बजरंगी गुंडे' कर रहे वसूली

    Besharam Rang Controversy छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेशरम रंग विवाद पर कहा कि साधु जब जीवन में सब कुछ त्याग कर देते हैं तो भगवा रंग धारण करते हैं लेकिन बजरंगी गुंडे भगवा रंग के कपड़े पहनकर जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं।

    By Achyut KumarEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    Besharam Rang Controversy: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    रायपुर, एएनआइ। Besharam Rang Controversy: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Bollywood Actor Shahrukh Khan) की आगामी फिल्म पठान (Pathan movie) का गाना 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) रिलीज होने के बाद से विवादों में है। इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के भगवा रंग के कपड़े पहनने को लेकर आलोचना हो रही है। फिल्म के बॉयकॉट की भी अपील की जा रही है। इस विवाद में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) भी कूद पड़े हैं। उन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहनने को लेकर बजरंग दल पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंगी गुंडे भगवा कपड़ा पहनकर वसूली की कर रहे कोशिश

    भूपेश बघेल ने कहा कि साधु जब जीवन में सब कुछ कुर्बान कर देते हैं तो भगवा रंग धारण कर लेते हैं, लेकिन भगवा पहनकर घूम रहे ये बजरंगी गुंडे जनता के लिए क्या त्याग किए हैं? इसके बजाय, वे जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: शाहरुख खान ने 'पठान' का किया प्रमोशन, वेन रूनी के साथ मस्ती करते आए नजर

    कपड़ा पहनना और धारण करना अलग-अलग चीजें हैं

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, 'कपड़ा पहनना अलग चीज है धारण करना अलग है। धारण कौन करता हैं? अंगीकार कौन करता है? जो साधु संत हैं, जब पूरे समाज को, घर परिवार को त्याग देता है, तब जाकर भगवा रंग या गेरुआ रंग स्वीकार करता है। अब ये बजरंगी गुंडे, जो भगवा रंग का गमछा पहनकर निकले हैं, ये कौन सा समाज के लिए त्याग किए हैं, परिवार के लिए त्याग किया, बल्कि वो तो वसूली के लिए भगवा रंग के कपड़े पहन रहे हैं।'

    रंगों से जाति-धर्म नहीं तय करना चाहिए

    बघेल ने आगे कहा कि यदि कलर की बात है, जो भारतीय जनता पार्टी में आजकल सांसद हैं, विधायक बने हैं और वे हीरो हैं और हीरोइन की छाया में जो भगवा रंग के कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं, उसके बारे में इनके क्या विचार हैं। रंगों से कोई जाति-धर्म तय नहीं करना चाहिए।

    ये भी पढ़ें:

    कोरोना से ठीक हुए मरीजों में हार्ट अटैक और मौत ज्यादा होने की बात गलतः पटना एम्स की रिसर्च

    Fact Check : मेसी का समर्थन करते क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एडिटेड तस्वीर गलत दावे के साथ हुई वायरल