Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में SIR को लेकर सियासी घमासान, TMC सांसद की धमकी- एसआईआर लागू होने पर हो सकता है नेपाल जैसा हाल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासी घमासान जारी है। तृणमूल कांग्रेस की ममता बाला ठाकुर ने एसआईआर लागू होने पर नेपाल जैसे हालात की चेतावनी दी है। उन्होंने मतुआ समुदाय के लोगों द्वारा एसआईआर का विरोध करने की बात कही और आंदोलन की चेतावनी दी।

    Hero Image
    बंगाल में SIR को लेकर सियासी घमासान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य व अखिल भारतीय मतुआ महासंघ की अध्यक्ष ममता बाला ठाकुर ने धमकी देते हुए कहा कि एसआईआर लागू होने पर भारत में नेपाल जैसा हाल हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को यह पता होना चाहिए। हुगली जिले के रवींद्रनगर कालीतला इलाके में एसआइआर और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शुक्रवार शाम आयोजित विरोध रैली में उन्होंने कहा कि मतुआ समुदाय के लोग एसआइआर नहीं चाहते।

    ममता बाला ने क्या कहा?

    ममता बाला ने आगामी 19 अक्टूबर को मतुआ समुदाय की बड़ो मां (दिवंगत वीणापाणि ठाकुर) की जयंती पर एसआइआर विरोधी आंदोलन का आह्वान करते हुए कहा कि आंदोलन पहले कोलकाता की सड़कों पर चलेगा। जरूरत पड़ी तो इसे दिल्ली ले जाया जाएगा।

    दूसरी ओर, मालदा के इंग्लिश बाजार से भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर बंगाल में एसआइआर लागू नहीं किया गया तो दिल्ली में आग लग जाएगी। वे केंद्रीय चुनाव आयोग के कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगी।

    IIT खड़गपुर में Phd के छात्र ने की आत्महत्या, बीआर अंबेडकर हॉल से शव बरामद; आखिर क्या था कारण?