Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT खड़गपुर में Phd के छात्र ने की आत्महत्या, बीआर अंबेडकर हॉल से शव बरामद; आखिर क्या था कारण?

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:39 PM (IST)

    आईआईटी खड़गपुर में एक और दुखद घटना सामने आई है जहाँ 27 वर्षीय पीएचडी शोधार्थी हर्षकुमार पांडेय का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। उनके पिता ने संपर्क न होने पर सुरक्षा कर्मियों से मदद मांगी जिन्होंने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस साल आईआईटी खड़गपुर में यह छठी असामान्य मौत है।

    Hero Image
    आईआईटी खड़गपुर में पीएचडी के छात्र ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईआईटी खड़गपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां झारखंड के रहने वाले 27 वर्षीय पीएचडी शोधार्थी हर्षकुमार पांडेय का शव बीआर अंबेडकर हॉल से फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, जब हर्षकुमार के पिता मनोज पांडेय ने बेटे को फोन किया तो संपर्क न होने पर उन्होंने आईआईटी सुरक्षा कर्मियों से मदद मांगी। जब सुरक्षा कर्मचारी कमरे तक पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और दरवाजा खोला गया और अंदर हर्ष का शव मिला।

    डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

    इसके बाद उसे बीसी रॉय अस्तपाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आईआईटी खड़गपुर में इस साल हुई असामान्य मौतों की संख्या 6 हो गई। इनमें से पांच मामले फांसी से जुड़े हैं। जुलाई में भी कैंपस में एक छात्र की मौत हुई थी। तब इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दूसरे साल के छात्र चंद्रदीप पवार की दवा खाने के बाद दम घुटने से मौत हो गई थी।

    आईआईटी खड़गपुर में लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिप क्यों छात्र और शोधार्थी इतना दबाव महसूस कर रहे हैं। संस्थान के निदेशक सुमन चक्रवर्ती जिन्होंने इस साल 23 जून को पदभार संभाला है उन्होंने छात्रों की मानसिक स्थिति सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं।

    निदेशक कर रहे उपाय

    उन्होंने सेतु ऐप, मदर कैंपस और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य पहलें शुरू की। साथ ही, 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर वे छात्रों के साथ मशाल जुलूस में भी शामिल हुए थे।

    छह दशकों की सेवा के बाद 26 सितंबर को रिटायर हो जाएगा MIG-21, इन युद्धों में लहराया अपना परचम