Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती' पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर भाजपा ने टीएमसी को चौतरफा घेरा

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 09:43 PM (IST)

    बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगाल में सुनियोजित हिंसा की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जिम्मेदार है। ठाकुर ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान बंगाल में व्यापक हिंसा को देखना निराशाजनक है। उन्होंने आगे सवाल किया कि बंगाल में हर चुनाव में हिंसा और हत्याएं क्यों होती हैं?

    Hero Image
    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की फाइल फोटो।(फोटो सोर्स: जागरण)

    नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को बंगाल में पंचायत चुनाव के दिन हुई चुनावी हिंसा पर चिंता व्यक्त की। राज्य में पंचायत चुनाव के दिन बंगाल में भड़की हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने चुनावों के दौरान बंगाल में हिंसा, आगजनी और अराजकता की बार-बार होने वाली घटनाओं पर सवाल उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में व्यापक हिंसा को देखना निराशाजनक: अनुराग सिंह ठाकुर

    ठाकुर ने बंगाल में सुनियोजित हिंसा की कड़ी निंदा की और इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया। ठाकुर ने कहा कि चुनाव के दौरान बंगाल में व्यापक हिंसा को देखना निराशाजनक है। विनाशकारी साधनों का सहारा लेने की संस्कृति भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करती है और दुनिया भर में लोकतंत्र के सार को कमजोर करती है।

    भाजपा ने टीएमसी पर लगाए हिंसा कराने के आरोप 

    धांधली के कई उदाहरणों का जिक्र करते हुए ठाकुर ने ईवीएम के बजाय मतपेटियों के इस्तेमाल की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज में प्रभुत्व स्थापित करने के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी द्वारा किस हद तक हिंसा और हत्या का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    भाजपा ने ममता सरकार से पूछा सवाल

    बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, जिसके परिणामस्वरूप हुईं मौतों ने पूरे देश और विदेश में ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि बंगाल में हर चुनाव में हिंसा, बम विस्फोट और हत्याएं क्यों होती हैं? उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं और उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।