Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर भड़के ओवैसी, INDIA ब्लॉक को दे दी नसीहत

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:52 PM (IST)

    असदुद्दीन ओवैसी ने आईएनडीआईए ब्लॉक के नेताओं को पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि शालीनता की मर्यादा का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। ओवैसी ने विपक्ष को शालीन शब्दों का उपयोग करने की सलाह दी और कहा कि अगर कोई ऐसा कर रहा है तो हमें उसकी नकल नहीं करनी चाहिए।

    Hero Image
    ओवैसी ने विपक्ष को नसीहत देते हुए शालीन शब्दों का इस्तेमाल करने की सलाह दी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आईएनडीआईए ब्लॉक के नेताओं को सख्त हिदायत दी है। ओवैसी ने कहा शालीनता की मर्यादा न लांघी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी ने कहा कि बात चाहें किसी के बारे में भी हो रही हो, लेकिन यह सही नहीं है। ओवैसी ने विपक्ष को नसीहत देते हुए शालीन शब्दों का इस्तेमाल करने की सलाह दी। ओवैसी ने कहा कि अगर कोई ऐसा कर भी रहा है, तो हमें उसकी नकल नहीं करनी चाहिए।

    असदुद्दीन ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया

    दरअसल दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'शालीन शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आप बोलें, विरोध करें, आलोचना करें, जितना चाहें निंदा करें लेकिन अगर आप शालीनता की सीमा पार करते हैं, तो यह गलत है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। चाहे वह किसी के बारे में भी हो।'

    उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन एक बात याद रखें कि अगर आप सीमा पार कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है। तब हमारी बहस का विषय गलत और अश्लील होगा। अगर कोई और ऐसा कर रहा है, तो हमें उनकी नकल करने की जरूरत नहीं है।'

    बता दें कि अपशब्द कहने के मामले में सिमरी थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शेष को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अपशब्द कहने का जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, उसकी जांच साइबर थाने की ओर से की गई।

    यह भी पढ़ें- पीएम नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द कहने वाले को पुलिस ने दरभंगा से किया गिरफ्तार