पीएम नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द कहने वाले को पुलिस ने दरभंगा से किया गिरफ्तार
Darbhanga News राहुल गांधी-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दरभंगा पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है। उससे पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा दौरान अपशब्द कहने के मामले में सिमरी थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शेष को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है।
साइबर थाने ने की जांच
सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अपशब्द कहने का जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, उसकी जांच साइबर थाने की ओर से की गई। इसमें कुछ को सत्यापित किया गया है। इस आधार पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के भपुरा निवासी अनीश कुरैशी के पुत्र मो. रिजवी उर्फ राजा (25) को गिरफ्तार किया गया है।
स्वागत मंच से अपशब्द का प्रयोग
बता दें कि बुधवार को वोटर अधिकार यात्रा दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव आदि आइएनडीआइ नेता के स्वागत में सिमरी थाना क्षेत्र के अतरबेल बिठौली चौक पर बने मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था।
भाजपाइयों ने कराई प्राथमिकी
जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुआ था। इसे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से लिया। दरभंगा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने साइबर और सिमरी थाने में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया। इसमें एसएसपी के निर्देश पर सिमरी थाने में प्राथमिक की गई। मामले में कांग्रेस नेता मो. नौशाद सहित अन्य को आरोपित किया गया है ।
Bihar | The accused who allegedly passed derogatory remarks against PM Modi and his mother at an INDIA bloc event in Darbhanga yesterday, detained: Darbhanga SSP
— ANI (@ANI) August 29, 2025
वीडियो जारी कर मांगी माफी
उधर, मो. नौशाद ने इंटरनेट मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है। इसमें घटना को लेकर माफी मांगी है। कहा है कि इस घटना को एक किशोर के द्वारा घटित किया गया है। जिसे लोगों ने धुनाई भी की है। मंच से लोगों ने विरोध भी किया था।
इस बीच भाजपा हमलावर हो गई। उसने राजनीति में इस तरह की चीजों को गलत कहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी नींदा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।