Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल गांधी नहीं जानते कैसे काम करती है सरकार', विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर भी बरसे अनुराग ठाकुर

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 11:38 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कहा कि उन्हें शासन को बेहतर तरीके से समझने के लिए एक अच्छे सलाहकार से सुझाव लेने की जरूरत है। उन्हेंने कहा कि इतने सालों तक राजनीति में रहने के बाद भी राहुल गांधी को अभी तक समझ नहीं आया है कि सरकार कैसे काम करती है।

    Hero Image
    'राहुल गांधी नहीं जानते कैसे काम करती है सरकार', विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर भी बरसे अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कहा कि उन्हें शासन को बेहतर तरीके से समझने के लिए एक अच्छे सलाहकार से सुझाव लेने की जरूरत है।

    अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

    भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतने सालों तक राजनीति में रहने और कांग्रेस के 10 साल तक सरकार में रहने के बाद भी राहुल गांधी को अभी तक समझ नहीं आया है कि सरकार कैसे काम करती है। भारत सरकार के 90 सचिवों में से केवल तीन अन्य ओबीसी से हैं और यह बजट का केवल पांच प्रतिशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ओबीसी की अनदेखी कर रही है, जिनका संख्यात्मक रूप से सबसे बड़ा जाति समूह होने के बावजूद भी शासन के शीर्ष क्षेत्रों में उनका बहुत कम प्रतिनिधित्व है।

    यह भी पढ़ें- UP: सीएम योगी ने गन्ना किसानों को दी बड़ी राहत- कीमत में होगी बढ़ोतरी, बिजली बिल भी होगा माफ, बैठक में बनी सलाह

    कौन देता है राहुल गांधी को सलाह- अनुराग ठाकुर

    अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो ओबीसी नेताओं को जगह दी गई। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी को कौन सलाह देता है, उन्हें कम से कम अच्छी सलाह लेनी चाहिए। 

    विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर भी बरसे अनुराग ठाकुर

    साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों के बीच मतभेद होना तय है, क्योंकि उनके पास सक्षम नेता नहीं हैं, उनकी नीतियां अलग हैं और इरादे संदिग्ध हैं। उन्हें पहले तो ये तय करना होगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, जीत तो मोदी की ही होगी।

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज, भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी

    comedy show banner