Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज, भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 09:24 PM (IST)

    मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। प्रदेश में चुनावी सरगर्मी को तेज करते हुए भाजपा ने राजनीति के कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रदेश में कुल छह सांसद विधानसभा के चुनाव लड़ेंगे जिनमे से तीन केंद्रीय मंत्री हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज प्रदेश के दौरे पर भी थे उन्होंने भोपाल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

    Hero Image
    भाजपा ने राजनीति के कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है।

    भोपाल, एएनआई: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। प्रदेश में चुनावी सरगर्मी को तेज करते हुए भाजपा ने राजनीति के कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रदेश में कुल छह सांसद विधानसभा के चुनाव लड़ेंगे, जिनमे से तीन केंद्रीय मंत्री हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज प्रदेश के दौरे पर भी थे, उन्होंने भोपाल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: 'जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं, वहां निवेश कैसे'; पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर हमला

    राष्ट्रीय स्तर के नेताओं पर भाजपा का दांव

    भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते सहित कुल छह सांसदों को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है। कई सांसद, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय कद के नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारा गया है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीती 13 सितंबर को जेपी नड्डा की अध्‍यक्षता में हुई थी। बैठक में पीएम नरेन्‍द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव सम‍िति‍ के अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे।

    दिग्गजों पर जीत का दारोमदार

    भाजपा मध्यप्रदेश के चुनावी रण में किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं श्‍योपुर से दुर्गालाल विजय हुंकार भरेंगे। मुरैना विधानसभा सीट पर रघुनाथ कंसाना कमान संभालेंगे, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू और भितरवार से मोहन सिंह राठौर को टिकट दिया गया है।

    विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम
    श्योपुर श्री दुर्गालाल विजय
    मुरैना  श्री रघुराज कंसाना
    दिमनी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर
    लहार श्री अमरीश शर्मा 'गुड्डू'
    भितरवार श्री मोहन सिंह राठौर
    डबरा (अजा) श्रीमती इमरती देवी
    सेवढा श्री प्रदीप अग्रवाल
    करैरा (अजा) श्री रमेश खटीक
    राघोगढ़ श्री हिरेन्द्र सिंह बंटी बना
    देवरी श्री बृजबिहारी पटेरिया
    राजनगर  श्री अरविन्द पटेरिया
    सतना श्री गणेश सिंह
    मैहर  श्री श्रीकांत चतुवेर्दी
    सीधी श्रीमती रीती पाठक
    सिंहावल श्री विश्वामित्र पाठक
    कोतमा  श्री दिलीप जायसवाल
    जबलपुर पश्चिम श्री राकेश सिंह
    डिंडोरी (अजजा)  श्री पंकज टेकाम
    निवास (अजजा) श्री फग्गन सिंह कुलस्ते
    कटंगी श्री गौरव पारधी
    नरसिंहपुर श्री प्रहलाद सिंह पटेल
    गाडरवारा श्री उदय प्रताप सिंह
    जुन्नारदेव (अजजा) श्री नत्थन शाह
    छिंदवाड़ा श्री विवेक बंटी साहू
    परासिया (अजा) श्रीमती ज्योति डहेरिया
    घोडाडोंगरी (अजजा) श्रीमती गंगा बाई उइके
    उदयपुरा श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल
    खिलचीपुर श्री हजारी लाल दांगी
    आगर श्री मधु गेहलोत
    शाजापुर श्री अरुण भीमावत
    भीकनगांव (अजजा)  श्रीमती नंदा ब्रामणे
    राजपुर (अजजा) श्री अंतर सिंह पटेल
    पानसेमल (अजजा) श्री श्याम बर्डे
    थांदला (अजजा) श्री कलसिंह भांवर
    गंधवानी (अजजा) श्री सरदार सिंह मेड़ा
    देपालपुर श्री मनोज पटेल 
    इंदौर- 1 श्री कैलाश विजयवर्गीय
    नागदा-खाचरोद  डॉ. तेजबहादुर सिंह 
    सैलाना (अजजा) श्रीमती संगीता चारेल

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: BJP एक बटन दबाती है और... बिलासपुर में रिमोट दिखाकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

    मध्यप्रदेश में हुए सियासी उलटफेर के बाद भाजपा में शामिल हुईं इमरती देवी को डबरा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। जबकि सेवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, करैरा से रमेश खटीक, राघोगढ़ से हिरेंद्र सिंह बंटी बना, देवरी से बृजबिहारी पटेर‍िया, राजनगर से अरविंद पटेरिया, सतना से गणेश सिंह, मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी, सीधी से रीती पाठक, सिंहावल से विश्‍वामित्र पाठक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, डिंडौरी से पंकज टेकाम, निवास से फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते और कटंगी से गौरव पारधी को टिकट दिया है।