मंगलुरु, पीटीआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे। अमित शाह दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के मुबातिक, शाह यहां होने वाले एक सहकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
चुनाव से पहले दक्षिण कन्नड़ का पहला दौरा
सहकारी सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय सुपारी और कोको विपणन एवं प्रसंस्करण सहकारी लिमिटेड (सीएएमपीसीओ) के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पुत्तूर में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। एजेंसी ने सीएएमपीसीओ के सूत्रों के हवाले से कहा कि टेनकिला के विवेकानंद कोचिंग संस्थान में दोपहर तीन बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले शाह का दक्षिण कन्नड़ में ये पहला दौरा है।
कर्नाटक में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि भाजपा अभी प्रदेशभर में संकल्प अभियान चला रही है। उम्मीद है कि अमित शाह सहकारी सम्मेलन के अलावा संकल्प अभियान में भी शामिल होंगे। भाजपा ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में दक्षिण कन्नड़ जिले की आठ सीटों में से सात पर कब्जा किया था।
ये भी पढ़ें:
Fact Check: छात्र की पिटाई की तस्वीर को फिल्म पठान से जोड़कर गलत दावे के साथ किया जा रहा वायरल