Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'रबींद्रनाथ के संगीत की जगह बंगाल में सुनाई दे रही बमों की आवाज', कोलकाता में बोले अमित शाह

    Updated: Sun, 27 Oct 2024 06:35 PM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है और कहा कि बंगाल में अब रबींद्रनाथ के संगीत की जगह बमों की आवाज सुनाई दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2026 में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठ पूर्णतया समाप्त होगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में 2026 में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठ पूर्णतया समाप्त होगी।

    Hero Image
    अमित शाह ने दावा किया कि राज्य में भाजपा सरकार आते ही घुसपैठ पर लगाम लग जाएगी। (File Image)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश से बंगाल में हो रही घुसपैठ पर सख्त रवैया अपनाते हुए राज्य की जनता से 2026 में 'परिवर्तन' लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में सत्ता में आई तो घुसपैठ को रोक देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के आइसीपी पेट्रापोल में नए यात्री टर्मिनल भवन व मैत्री द्वार का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में शाह ने कहा, 'बंगाल में व्याप्त अशांति की जड़ घुसपैठ है। घुसपैठ बंद होने पर ही यहां शांति बहाल होगी। 2026 (अगले बंगाल विधानसभा चुनाव) में राज्य में परिवर्तन लाएं। भाजपा सत्ता में आने पर घुसपैठ रोक देगी।'

    बंगाल में सिंडिकेट की गुंडागर्दी: शाह

    शाह ने आगे कहा, 'बंगाल में सिंडिकेट की गुंडागर्दी चल रही है। संदेशखाली से आरजी कर (अस्पताल) तक कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बंगाल में महिलाओं के सम्मान को तार-तार कर दिया जाता है। ऐसी घटनाओं को भाजपा ही रोक सकती है।'

    राजग ने बंगाल को दिया संप्रग से अधिक पैसा

    शाह ने दावा किया कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार की तुलना में अधिक पैसा दिया है। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में बंगाल को सात लाख 74 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। इसके बावजूद यहां विकास कार्य नहीं हुए हैं। ये रुपये तृणमूल नेताओं की जेबों में चले गए हैं।'

    मृत महिला डॉक्टर के माता-पिता से नहीं मिले शाह

    कोलकाता आने पर भी शाह ने आरजी कर अस्पताल में दरिंदगी की शिकार हुई जूनियर महिला डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात नहीं की। बंगाल भाजपा नेतृत्व ने इसका कारण शाह का व्यस्त कार्यक्रम बताया है। दूसरी तरफ माकपा ने इसे लेकर शाह की आलोचना की है। मालूम हो कि मृतका के पिता ने कुछ दिन पहले शाह को ईमेल भेजकर मिलने की इच्छा जताई थी।

    शाह राजनीतिक पर्यटक, घुसपैठ केंद्र की विफलता: तृणमूल

    दूसरी तरफ तृणमूल नेता कुणाल घोष ने पलट जवाब देते हुए शाह को 'राजनीतिक पर्यटक' करार दिया। उन्होंने कहा, 'अगर घुसपैठ हो रही है तो यह केंद्र की विफलता है, क्योंकि सीमा पर पहरा शाह के विभाग के अधीन बीएसएफ देता है। जहां तक बंगाल को प्रचुर फंड देने की बात है तो केंद्र अपनी बात साबित करने के लिए इसपर श्वेतपत्र लाए।' कुणाल ने दावा किया कि केंद्र पर बंगाल सरकार के एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं।