Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत को बर्बाद कर देगा अमेरिका का टैरिफ', राहुल गांधी का सरकार पर हमला

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 01:56 PM (IST)

    Tariff war राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का मुद्दा उठाया। वहीं उन्होंने चीनी कब्जे का मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है। इसका देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। राहुल गांधी ने सरकार से सीधा सवाल किया कि टैरिफ पर आप क्या करने जा रहे हो।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने लोकसभा में टैरिफ को लेकर चिंता जाहिर की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में एक तरफ जब वक्फ बिल को लेकर चर्चा चल रही थी, तो दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का मुद्दा उठाया। वहीं, उन्होंने चीनी कब्जे का मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है। इसका देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। राहुल गांधी ने सरकार से सीधा सवाल किया कि टैरिफ पर आप क्या करने जा रहे हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन को लेकर क्या बोले राहुल गांधी

    वहीं, राहुल गांधी ने चीन के राजदूत के साथ विदेश सचिव  विक्रम मिसरी के केक काटने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

    राहुल गांधी ने कहा, "चीन ने चार हजार किलोमीटर ले लिए, बीस जवान शहीद हुए, लेकिन विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं। पीएम और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं। ये बात सरकार नहीं चीन का राजदूत बता रहा है।  चीनी दूतावास में क्या हमारे सैनिकों की शहादत का केक काटने गए थे विक्रम मिसरी। बता दें कि केक काटने वाली एक फोटो चीन के एंबेसडर ने 1 अप्रैल को पोस्ट की थी।

    अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

    वहीं, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि अक्साई चिन किसकी सरकार में चीन के पास गया है। तब हिंदी चीनी भाई-भाई कहते रहे और आपकी पीठ में छुरा खोंपा गया। डोकलाम की घटना के समय कौन चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पी रहा था और सेना के जवान के साथ खड़े नहीं हुए।

    यह भी पढ़ें: '...तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, झुकुंगा नहीं', राज्यसभा में खरगे का पुष्पा अंदाज; अनुराग ठाकुर पर बरसे