‘उन्हें यहां बस तमाशा करना है और छुट्टियों मनाने विदेश जाना है’, किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर निशाना
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। रिजिजू ने अपने X हैंडल पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा राहुल गांधी को तमाशा करने और प्रधानमंत्री को गाली देने में मजा आता है लेकिन अन्य सांसदों की भी उन लोगों के प्रति जिम्मेदारी है जिन्होंने उन्हें चुना है। उन्हें बस यहां तमाशा करना है।
एएनआई, नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को संसद में अडानी मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही को 11 दिसंबर (कल) तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
रिजिजू ने राहुल गांधी की आलोचना की और उनकी विदेश छुट्टियों पर कटाक्ष किया। केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, राहुल गांधी को तमाशा करने और प्रधानमंत्री को गाली देने में मजा आता है, लेकिन अन्य सांसदों की भी उन लोगों के प्रति जिम्मेदारी है जिन्होंने उन्हें चुना है। उन्हें बस यहां तमाशा करना है और फिर अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए विदेश जाना है।
Samajwadi Party, TMC, all Congress MPs in Rajya Sabha, some Congress MPs in Lok Sabha & many Party MPs are really interested to participate in the Parliament Debate & Discussion
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 10, 2024
Rahul Gandhi Ji has nothing to lose because he can't feel people's pain & problem but other MPs do! pic.twitter.com/6Rgw5aWC7g
एक अन्य पोस्ट में रिजिजू ने संसद के बाहर राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि कांग्रेस नेता को लोगों की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है, क्योंकि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, राज्यसभा में सभी कांग्रेस सांसद, लोकसभा में कुछ कांग्रेस सांसद और पार्टी के कई सांसद वास्तव में संसद की बहस और चर्चा में भाग लेने के इच्छुक हैं... राहुल गांधी जी के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि वह लोगों के दर्द और समस्या को महसूस नहीं कर सकते, लेकिन अन्य सांसद करते हैं!
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) और समाजवादी पार्टी के सदस्य इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले भी सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन में मौजूद नहीं थीं।
इससे पहले, 6 दिसंबर को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनसे संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने और अडानी पर जांच से नहीं डरने को कहा था।
शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसमें व्यवधानों के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही काफी पहले ही स्थगित कर दी गई थी। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।
यह भी पढ़ें- Parliament Live: धनखड़ के खिलाफ विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव, दोनों सदन दिनभर के लिए स्थगित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।