Parliament Session 2024: सदन में विपक्ष का हंगामा, कल तक के लिए स्थगित हुई राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही
Parliament Session 2024 विपक्षी सांसदों द्वारा अडानी मुद्दे उठाने की मांग के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को शुरू होने के कुछ देर बाद ही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
पीटीआई, नई दिल्ली। सदन में विपक्ष द्वारा मुद्दे उठाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला। इस दौरान सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, राहुल गांधी को तमाशा करने और प्रधानमंत्री को गाली देने में आनंद आता है लेकिन अन्य सांसदों के लिए उन लोगों के प्रति जिम्मेदारियां हैं जिन्होंने उन्हें चुना है। उसे बस यहां तमाशा करना है और फिर अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए विदेश जाना है।
राहुल गांधी को तमाशा करने और प्रधानमंत्री को गाली देने में आनंद आता है लेकिन अन्य सांसदों के लिए उन लोगों के प्रति जिम्मेदारियां हैं जिन्होंने उन्हें चुना है। उसे बस यहां तमाशा करना है और फिर अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए विदेश जाना है।
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 10, 2024
एक अन्य पोस्ट में रिजिजू ने संसद के बाहर राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन का वीडियो पोस्ट किया और कहा कि कांग्रेस नेता को लोगों की समस्याओं की परवाह नहीं है, क्योंकि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।
कल तक के लिए स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही
विपक्षी सांसदों द्वारा अपने मुद्दे उठाने की मांग के कारण लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को शुरू होने के कुछ देर बाद ही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं, दूसरी ओर विभिन्न मुद्दों पर सत्तारूढ़ और विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
#WATCH | Delhi | Opposition leaders hold protest in the Parliament complex over Adani issue pic.twitter.com/f4pueQJ04S
— ANI (@ANI) December 10, 2024
वहीं, अडानी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
#WATCH | Delhi | Opposition leaders hold protest in the Parliament complex over Adani issue pic.twitter.com/f4pueQJ04S
— ANI (@ANI) December 10, 2024
अडानी मुद्दा हम क्यों नहीं उठाए- प्रियंका गांधी
संसद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वे (बीजेपी) अडानी मुद्दे पर चर्चा करने से डर रहे हैं। मैं संसद में नई हूं, लेकिन अभी तक पीएम संसद में नहीं दिखे। हमें यह मुद्दा क्यों नहीं उठाना चाहिए?
#WATCH | Delhi | On Parliament adjourned for the day, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra "They (BJP) are scared of discussing the Adani issue. I am new in Parliament but till now the PM was not seen in the Parliament. Why should we not raise this issue?..." pic.twitter.com/rAy6uT2r5z
— ANI (@ANI) December 10, 2024
ओम बिरला कांग्रेस सांसदों पर भड़के
स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस सांसदों को प्रश्नकाल की अहमियत समझाई और यहां तक कहा कि ये मुद्दे पर चर्चा का समय नहीं है, बल्कि प्रश्नकाल है, जो सबसे अहम है। हालांकि कांग्रेस के सांसद नहीं माने और हंगामा करते रहे। ओम बिरला ने कांग्रेस के सांसदों से कहा कि क्या आप सदन नहीं चलने देना चाहते हैं। प्रश्न काल सभी के लिए होता हैं। आप सदन को गरिमा से चलने दें। बावजूद इसके कांग्रेस के सांसद नहीं बैठे तो स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसमें व्यवधान के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही काफी पहले ही स्थगित कर दी गई थी। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।