Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल में महाराष्ट्र... आंखों के सामने राष्ट्र', सुप्रिया और प्रफुल्ल को मिली जिम्मेदारी पर बोले अजित पवार

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 08:04 PM (IST)

    Ajit Pawar शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया है। इस कार्यक्रम में अजित पवार भी मौजूद थे। शरद पवार के इस फैसले पर अजीत पवार ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की।

    Hero Image
    अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल की फाइल फोट। (फोटो जागरण)

    मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक बड़ा फैसला लिया। शरद पवार ने शनिवार (10-06-23) को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल (Supriya Sule and Praful Patel) को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया है। इस कार्यक्रम में अजीत पवार भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजित पवार ने सुप्रिया सुले को दी बधाई

    शरद पवार के इस फैसले के बाद अजित पवार की सियासी भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। इसी बीच शनिवार शाम को अजित पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को मिली नई जिम्मेदारी पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

    अजित पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा,सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, सांसद सुप्रियताई सुले, सांसद सुनील तटकरे, डॉ योगानंद शास्त्री, केके शर्मा, पीपी मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवाद, नसीम सिद्दीकी को पार्टी के भीतर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन सभी सहयोगियों को बधाई!’

    उन्होंने आगे लिखा,"विश्वास है कि आदरणीय साहब (शरद पवार) ने जो विश्वास जताया है उसके लिए सभी सहयोगी उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। माननीय शरद चंद्र पवार साहब के नेतृत्व और मार्गदर्शन से'दिल में महाराष्ट्र... आंखों के सामने राष्ट्र' के विचार से पार्टी देश और प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देगी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुनः बधाई!

    शरद पवार के फैसले से नाराज दिखे अजित पवार

    बता दें कि शरद पवार द्वारा सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी की घोषणा करने के बाद अजित पवार परेशान दिखाई दिए और पार्टी कार्यालय से कुछ बोले बिना ही बैठक छोड़कर चले गए।

    बता दें कि अजित ने 2019 में भाजपा के साथ हाथ मिलाया था और देवेंद्र फडणवीस के साथ सुबह-सुबह शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।