कांग्रेस पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर, बोले- 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में घर-घर पहुंचा तिरंगा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का संकल्प लिया है ...और पढ़ें

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति व खुशहाली आई है और हर घर तक तिरंगा पहुंचा है। वह भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में केंद्रीय बजट की खूबियां गिना रहे थे।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय महंगाई की दर 12 प्रतिशत थी और अब यह पांच प्रतिशत के आसपास है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में केंद्र से सौ रुपये चलता था और लोगों तक 15 रुपये ही पहुंचते थे, लेकिन मोदी सरकार पूरा का पूरा पैसा लोगों तक पहुंचता है।
चर्चा से भाग रहा विपक्ष
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में पारदर्शिता और जवाबदेही आई है। अडानी विवाद में विपक्ष की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने की मांग पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है और बिना वजह हो-हल्ला कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक, स्टेट बैंक, लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन और संबंधित मंत्रालय में अपनी बात स्पष्ट कर चुके हैं। विपक्ष का रवैया राज्यसभा में ठीक नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा नहीं कर रहा।
कांग्रेसियों ने देश को लूटा
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का संकल्प लिया है। बजट में महिलाओं, किसानों, समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। हर क्षेत्र में बजट की रकम यूपीए-2 की तुलना में दोगुना हो गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों ने देश को लूटा है और मोदी सरकार के समय में एक भी पैसे की हेराफेरी नहीं हुई है। यह हमारा संकल्प है कि हम देश को झुकने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को राजनीतिक चश्मा उतार कर इसे देखना चाहिए, यह गरीबों के कल्याण का बजट है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।