Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BJP और DMK से नहीं करूंगा गठबंधन', तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर TVK चीफ विजय थलापति ने किया एलान

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:52 PM (IST)

    एक्टर विजय की तमिलागा वेट्टी कल्याणगम (TVK) पार्टी अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राजनीतिक डेब्यू करेगी। मदुरै में आयोजित पार्टी के राज्य सम्मेलन में विजय ने चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि TVK न तो डीएमके और न ही बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी। विजय ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी।

    Hero Image
    तमिलागा वेट्टी कल्याणगम चुनाव में बीजेपी और डीएमके से गठबंधन नहीं करेगी।(फाइल फोट)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर विजय की तमिलागा वेट्टी कल्याणगम (TVK) पार्टी अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राजनीतिक डेब्यू केरगी। पार्टी के दूसरे राज्य सम्मेलन में मदुरै में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजय ने ये संकेत दिए कि उनकी पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, विजय ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी न तो सत्ता में मौजूद डीएमके के साथ गठबंधन करेगी और  न सत्ता में मौजूद डीएमके के साथ गठबंधन करेगी और न ही बीजेपी के साथ।

    उन्होंने कहा कि TVK पूरी तरह अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी। वहीं, साल 2026 में तमिलनाडु में चुनाव केवल डीएमके और टीवीके के बीच होगा। 

    (समाचार एजेंसी पीटीआई इनपुट से) 

    यह भी पढ़ें- थलापति विजय के पार्टी सम्मेलन में हुआ हादसा, कार पर गिरा 100 फुट के झंडे का पोल