'BJP और DMK से नहीं करूंगा गठबंधन', तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर TVK चीफ विजय थलापति ने किया एलान
एक्टर विजय की तमिलागा वेट्टी कल्याणगम (TVK) पार्टी अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राजनीतिक डेब्यू करेगी। मदुरै में आयोजित पार्टी के राज्य सम्मेलन में विजय ने चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि TVK न तो डीएमके और न ही बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी। विजय ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर विजय की तमिलागा वेट्टी कल्याणगम (TVK) पार्टी अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राजनीतिक डेब्यू केरगी। पार्टी के दूसरे राज्य सम्मेलन में मदुरै में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजय ने ये संकेत दिए कि उनकी पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
वहीं, विजय ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी न तो सत्ता में मौजूद डीएमके के साथ गठबंधन करेगी और न सत्ता में मौजूद डीएमके के साथ गठबंधन करेगी और न ही बीजेपी के साथ।
उन्होंने कहा कि TVK पूरी तरह अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी। वहीं, साल 2026 में तमिलनाडु में चुनाव केवल डीएमके और टीवीके के बीच होगा।
(समाचार एजेंसी पीटीआई इनपुट से)
यह भी पढ़ें- थलापति विजय के पार्टी सम्मेलन में हुआ हादसा, कार पर गिरा 100 फुट के झंडे का पोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।