Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थलापति विजय के पार्टी सम्मेलन में हुआ हादसा, कार पर गिरा 100 फुट के झंडे का पोल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:16 PM (IST)

    तमिलनाडु के मदुरै में थलापति विजय की पार्टी सम्मेलन में बड़ा हादसा टल गया। तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की मीटिंग में 100 फुट का झंडा एक कार पर गिर गया जिससे वह बुरी तरह डैमेज हो गई। राहत की बात है कि कार में कोई नहीं था। विजय के नेतृत्व में टीवीके ने मदुरै में कांफ्रेंस आयोजित की जिसमें 3000 पुलिसकर्मी तैनात थे।

    Hero Image
    थलापति विजय के पार्टी सम्मेलन में हुआ हादसा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के मदुरै में अभिनेता से राजनेता बने थलापति विजय के पार्टी सम्मेलन में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। 21 अगस्त को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की मीटिंग स्थल पर 100 फुट का झंडे का पोल लगाया गया था, जो अचानक ही एक कार पर गिर पड़ा, जिससे कार बुरी तरह से डैमेज हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को भी नहीं पहुंचा नुकसान

    हालांकि, उस एक्सीडेंट के समय पर कार में कोई भी मौजूद नहीं था। विजय के नेतृत्व में टीवीके ने मदुरै में दूसरी पर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें लगभग 3000 हजार पुलिस कर्मियों को लोकेशन पर तैनात किया गया था। ये प्रेस कांफ्रेंस कूडाकोविल के पास 500 एकड़ के बड़े से मैदान में आयोजित की गई है, जिसमें 500 मीटर लंबा रैंप वॉक बनाया गया है और साथ ही महिलाओं और युवाओं के लिए वहां पर विशेष प्रबंध किए गए हैं।

    पार्टी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी आईएएनस को बताया कि वहां पर दिन में 3.30 से लेकर रात को साढ़े सात बजे तक विजय थलापति का एक प्रोग्राम ह्जोना था, जिसको अटेंड करने के लिए तकरीबन 1. 25 लाख के करीब पार्टी के कार्यकर्ता और हजारो सपोर्ट्स आने वाले थे। ओरिजिनली ये कांफ्रेंस 25 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन पुलिस से अनुरोध करके इसे 21 अगस्त तक लाया गया था, लेकिन पुलिस ने बताया कि 25 तारीख के आसपास विनयगर चतुर्थी पड़ रही है, जिससे सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ सकती है।

    2024 में किया था पहला राज्य सम्मेलन

    तमिलनाडु विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ, तैयारियों का स्तर और अपेक्षित मतदान मदुरै सम्मेलन के राजनीतिक महत्व को रेखांकित करता है, जो टीवीके की चुनावी यात्रा में एक बहुत बड़ा पल साबित हो सकता है। आपको बता दें कि टीवीके ने विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी में साल 2024 में अपना पहला राज्य सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें एक भारी क्राउड आया था।