'500 रुपये लेकर...', राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर सिंघवी की सफाई, आरोपों पर क्या बोली कांग्रेस?
Parliament Cash Case सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नकदी की गड्डी पाई है। धनखड़ ने बताया कि कल सदन के स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सीट संख्या 222 के नीचे नोटों की गड्डी बरामद हुई। मामले में अब सिंघवी का बयान आया है।

एएनआई, नई दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोट की गड्डी मिलने पर संसद में हंगामा मच गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नकदी की गड्डी पाई है। मामले में अब सिंघवी का बयान आया है।
जगदीप धनखड़ ने बताई नोट मिलने की बात
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कल सदन के स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सीट संख्या 222 के नीचे नोटों की गड्डी बरामद हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ये सीट तेलंगाना से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो।
क्या बोले सिंघवी?
राज्यसभा के सभापति के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek manu Singhvi on Cash Case) ने कहा कि वे यह सुनकर वो "हैरान" हैं। उन्होंने कहा,
मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। अगर सुरक्षा एजेंसियों में कोई कमी है तो उसे भी पूरी तरह उजागर किया जाना चाहिए। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन से दोपहर 1 बजे उठा। दोपहर 1 से 1:30 बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच किया। दोपहर 1:30 बजे मैं संसद से चला गया। इसलिए कल सदन में मेरा कुल ठहराव 3 मिनट का था और कैंटीन में मेरा ठहराव 30 मिनट का था, 3 मिनट में ये कैसे हुआ।
#WATCH | Delhi: Congress MP and advocate Abhishek Manu Singhvi says "I am quite astonished to even hear about it. I never heard of it. I reached the inside of the House yesterday at 12.57 pm. The House rose at 1 pm. From 1 to 1:30 pm, I sat with Ayodhya Prasad in the canteen and… https://t.co/XISu0YQm0Z pic.twitter.com/e2k9iBE43P
— ANI (@ANI) December 6, 2024
इस तहर की राजनीति सही नहीं
सिंघवी ने आगे कहा कि मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिना शक जांच होनी चाहिए। ये भी जांच होनी चाहिए कि कैसे कोई भी सीट पर आकर कुछ भी रख सकता है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए जहां सीट को खुद ही लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने घर ले जा सकें क्योंकि नहीं तो हर कोई कुछ भी रखकर इस बारे में आरोप लगा सकता है। उन्होंने कहा कि यह दुखद और हास्यास्पद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।