Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    '500 रुपये लेकर...', राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर सिंघवी की सफाई, आरोपों पर क्या बोली कांग्रेस?

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 06 Dec 2024 01:29 PM (IST)

    Parliament Cash Case सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नकदी की गड्डी पाई है। धनखड़ ने बताया कि कल सदन के स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सीट संख्या 222 के नीचे नोटों की गड्डी बरामद हुई। मामले में अब सिंघवी का बयान आया है।

    Hero Image
    Parliament Cash Case अभिषेक मनु सिंघवी का आया रिएक्शन। (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोट की गड्डी मिलने पर संसद में हंगामा मच गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नकदी की गड्डी पाई है। मामले में अब सिंघवी का बयान आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदीप धनखड़ ने बताई नोट मिलने की बात

    उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कल सदन के स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सीट संख्या 222 के नीचे नोटों की गड्डी बरामद हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ये सीट तेलंगाना से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो।

    क्या बोले सिंघवी?

    राज्यसभा के सभापति के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek manu Singhvi on Cash Case) ने कहा कि वे यह सुनकर वो "हैरान" हैं। उन्होंने कहा,

    मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। अगर सुरक्षा एजेंसियों में कोई कमी है तो उसे भी पूरी तरह उजागर किया जाना चाहिए। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन से दोपहर 1 बजे उठा। दोपहर 1 से 1:30 बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच किया। दोपहर 1:30 बजे मैं संसद से चला गया। इसलिए कल सदन में मेरा कुल ठहराव 3 मिनट का था और कैंटीन में मेरा ठहराव 30 मिनट का था, 3 मिनट में ये कैसे हुआ।

    इस तहर की राजनीति सही नहीं

    सिंघवी ने आगे कहा कि मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिना शक जांच होनी चाहिए। ये भी जांच होनी चाहिए कि कैसे कोई भी सीट पर आकर कुछ भी रख सकता है।

    कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए जहां सीट को खुद ही लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने घर ले जा सकें क्योंकि नहीं तो हर कोई कुछ भी रखकर इस बारे में आरोप लगा सकता है। उन्होंने कहा कि यह दुखद और हास्यास्पद है।

    यह भी पढ़ें- राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट पर मिली नोटों की गड्डी, सभापति धनखड़ बोले- 'ये बहुत गंभीर, हम जांच करेंगे'