Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पिक्चर अभी बाकी है...', 2029 के चुनावों को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा बयान; बताया अपना प्लान

    By Jagran News NetworkEdited By: Swaraj Srivastava
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 09:42 PM (IST)

    भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर एक साक्षात्कार में कहा, 'अभी तक जो हुआ है, वह तो न्यूज रील थी। असली फिल्म शुरू होना बाकी है।' मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी अपना राजनीतिक बायोडाटा प्रकाशित नहीं किया है।

    Hero Image

    गडकरी ने कहा कि पार्टी ही अपने कार्यकर्ताओं के लिए जिम्मेदारियां तय करती है (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को 2029 (के आम चुनावों) में अपनी भूमिका के बारे में पूछ जाने पर कहा कि पिछले 11 वर्षों में जो कुछ भी देखा गया है, वह केवल एक न्यूज रील थी और असली फिल्म अभी बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ही अपने कार्यकर्ताओं के लिए जिम्मेदारियां तय करती है और पार्टी उनके लिए जो भी जिम्मेदारी तय करेगी, वह उसे निभाएंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर एक साक्षात्कार में कहा, 'अभी तक जो हुआ है, वह तो न्यूज रील थी। असली फिल्म शुरू होना बाकी है।'

    'राजनीतिक बायोडाटा प्रकाशित नहीं किया'

    उन्होंने कहा, 'किसी कार्यकर्ता की क्या जिम्मेदारी होगी और वह क्या काम करेगा, यह पार्टी तय करती है। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरा करूंगा।' केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी अपना राजनीतिक बायोडाटा प्रकाशित नहीं किया है और न ही उन्होंने कभी अपनों समर्थकों से हवाईअड्डों पर उनके लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है।

    गडकरी ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा विदर्भ में किसानों की आत्महत्याओं को रोकने की है। आजकल मैं सड़क कार्यों की तुलना में कृषि और अन्य सामाजिक पहलों पर अधिक काम करता हूं।यह पूछे जाने पर कि भारत की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में शीर्ष दस में क्यों नहीं है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए देश की जनसंख्या जिम्मेदार है।

    उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह कोई धार्मिक या भाषाई मुद्दा नहीं है। यह आर्थिक मुद्दा है। इतना विकास होने के बावजूद परिणाम दिखाई नहीं दे रहे। इसका कारण बढ़ती जनसंख्या है।

    यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी से मिले विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल को CRF के 130 करोड़ और सालाना सीमा 250 करोड़ करने का उठाया मामला