Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन गडकरी से मिले विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल को CRF के 130 करोड़ और सालाना सीमा 250 करोड़ करने का उठाया मामला

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:02 PM (IST)

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नितिन गडकरी से भेंट कर सीआरएफ के तहत धनराशि जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने घटासनी-शिल्हा-बधानी-भूभुजोत-कुल्लू सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की जिससे रक्षा सामग्री की आवाजाही सुगम हो सके। ढली-रामपुर एनएच-05 के फोरलेन निर्माण को प्राथमिकता देने का भी अनुरोध किया। गडकरी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    हिमाचल को सीआरएफ के 130 करोड़ जारी करने का मामला उठाया। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर सीआरएफ के तहत 130 करोड़ रुपये की धनराशि शीघ्र जारी करने और राज्य में सीआरएफ कार्यों की वार्षिक सीमा को बढ़ाकर 250 करोड़ करने का आग्रह किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से भूभुजोत सुरंग सहित घटासनी-शिल्हा-बधानी-भूभुजोत-कुल्लू सड़क के सामरिक महत्व के दृष्टिगत इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग रक्षा संबंधी सामग्री की सुचारू आवाजाही के लिए बेहतर मार्ग साबित होगा और इससे यात्रा की दूरी 55 किलोमीटर कम होगी।

    निर्माणाधीन एनएच का निर्माण तेज करने का आग्रह

    उन्होंने ढली से रामपुर तक एनएच-05 के फोरलेन के निर्माण कार्य को प्राथमिकता प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने वर्तमान में राजमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का भी आग्रह किया।

    उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि राज्य सरकार द्वारा पांच राष्ट्रीय राजमार्गों को प्रधानमंत्री गति शक्ति में शामिल करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने इस संबंध में मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया।

    गडकरी का हरसंभव सहायता का आश्वासन

    नितिन गडकरी ने मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ढली-रामपुर फोरलेन प्रक्रिया को भी सैद्धांतिक रूप से मंजूरी प्रदान की। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सचिव अभिषेक जैन, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता सुरेंद्र पाल जगोता भी उपस्थित थे।