Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha: राज्यसभा की 10 सीटें हुई खाली, चुनाव की नई तारीखों की जल्द घोषणा करेगा चुनाव आयोग

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 11 Jun 2024 05:18 PM (IST)

    आम चुनावों के कारण राज्यसभा में 10 पद खाली हो गए हैं। दरअसल इसके सदस्य लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं। राज्यसभा सचिवालय ने अब खाली पदों को अधिसूचित कर दिया हैजिनमें असम बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो तथा हरियाणा मध्य प्रदेश राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक पद शामिल हैं। चुनाव आयोग अब राज्य सभा में इन पदों को भरने के लिए चुनाव की नई तारीखों की घोषणा करेगा।

    Hero Image
    राज्यसभा की 10 सीटें हुई खाली (Image: ANI)

    पीटीआई, नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों के कारण राज्यसभा में 10 पद खाली हो गए हैं। दरअसल, इसके सदस्य लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं। राज्यसभा सचिवालय ने अब खाली पदों को अधिसूचित कर दिया है,जिनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो तथा हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक पद शामिल हैं। चुनाव आयोग अब राज्य सभा में इन पदों को भरने के लिए चुनाव की नई तारीखों की घोषणा करेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदों के खाली होने का ब्योरा देते हुए अपनी अधिसूचना में, राज्यसभा सचिवालय ने कहा, 'जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 69 की उप-धारा (2) के प्रावधान के अनुसरण में, उस अधिनियम की धारा 67 ए और धारा 68 की उप-धारा (4) के साथ, निम्नलिखित लोग 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने जाने की तारीख से, यानी 4 जून, 2024 से राज्यसभा के सदस्य नहीं रहेंगे।'

    • कामाख्या प्रसाद तासा - असम,
    • सर्बानंद सोनोवाल - असम,
    • मीसा भारती - बिहार,
    • विवेक ठाकुर - बिहार,
    • दीपेंद्र सिंह हुड्डा - हरियाणा,
    • ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया - मध्य प्रदेश,
    • उदयनराजे भोंसले - महाराष्ट्र,
    • पीयूष गोयल - महाराष्ट्र,
    • के.सी. वेणुगोपाल - राजस्थान 
    • बिप्लब कुमार देब - त्रिपुरा

    इस अधिसूचना के बाद, चुनाव आयोग अब राज्य परिषद में इन खाली पदों को भरने के लिए चुनाव की नई तारीखों की घोषणा करेगा।

    यह भी पढ़ें: अजीत से क्या शरद पवार लेंगे बेटी के चुनाव का बदला? कार्यकर्ताओं की मांग से बढ़ी सियासी हलचल

    यह भी पढ़ें: मोदी के मंत्रिमंडल में साउथ पर फोकस : अकेले इस राज्‍य से पांच को बनाया मंत्री; सौंपे वित्त समेत चार अहम मंत्रालय