Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की हार के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने 'मिस्टर बीन' विवाद में उड़ाई खिल्ली, शहबाज ने दिया जवाब

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 09:13 AM (IST)

    जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति Emmerson Mnangagwa ने पाक को टी-20 वर्ल्ड कप मैच में हराने के लिए अपनी टीम को बधाई दी और पाक की खिल्ली भी उड़ाई। अब पाकिस्ता ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान को हराने के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कसा तंज।

    इस्लामाबाद, एजेंसी। टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) के सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे ने बीते दिन पाकिस्तान पर ऐतिहासित जीत दर्ज की है। जीत के साथ ही जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति  Emmerson Mnangagwa ने अपने देश की टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि अगली बार असली 'मिस्टर बीन' भेजना। तीखा हमला होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ट्वीट का जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने यह किया ट्वीट

    जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने मजाकिया बयान से पाक पर निशाना भी साधा। उन्होंने लिखा, "जिम्बाब्वे की टीम ने क्या जीत दर्ज की। पाक पर हमला करते हुए उन्होंने लिखा- अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजें।

    शहबाज बोले- आपकी टीम ने अच्छा खेला लेकिन हम वापसी करेंगे  

    दूसरी ओर पाक के पीएम शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है और हम पाकिस्तानियों में हमेशा वापसी करने की एक अजीब आदत है। शहबाज ने इसी के साथ लिखा कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को बधाई। आपकी टीम ने वास्तव में अच्छा खेला।

    यह है मिस्टर बीन विवाद

    दरअसल बीते दिन पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच से पहले मिस्टर बीन विवाद खूब चर्चा में आया। सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे के फैंस ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के एक कार्यक्रम में नकली मिस्टर बीन (Fake Mr Bean) को भेज दिया था। फैन ने इसी के साथ कहा कि जल्द ही इस बात का बदला उनकी टीम पाक की टीम को हराकर लेगी। हालांकि, कल हुए मैच में कुछ हुआ भी ऐसा ही, जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जिसके बाद पाक टीम का सेमीफाइनल तक पहुंचना अब बेहद मुश्किल हो गया है।

    नकली मिस्टर बीन की तस्वीरें वायरल

    बता दें कि मिस्टर बीन विवाद में यह दावा किया गया था कि पाकिस्तान के कॉमेडियन आसिफ मुहम्मद, जो मिस्टर बीन के असली अभिनेता रोवन एटकिंसन को कापी करते हैं उनको जिम्बाब्वे के एक कार्यक्रम में भेजा था। दावा है कि उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे की यात्रा की थी और वे असली मिस्टर बीन बनकर सामने आए थे। अब सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें- PAK VS ZIM T20 WC: वो पल जब जिम्बाब्वे टीम ने दे दी पाकिस्तान को 1 रन से करारी शिकस्त, देखें वीडियो

    Pak vs Zim T20WC 2022: जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की आगे की राह हुई कठिन