PAK VS ZIM T20 WC: वो पल जब जिम्बाब्वे टीम ने दे दी पाकिस्तान को 1 रन से करारी शिकस्त, देखें वीडियो
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान (ZIM VS PAK) को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया। गुरुवार को पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे से हुआ। रोमांच से भरे इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को एक रन से हार मिली और ये बाबर आजम के टीम की लगातार दूसरी हार थी।
पाकिस्तान को पहले मैच में भारत ने हराया था। जिम्बाब्वे ने इस जीत के साथ दो अंक अर्जित किए जबकि लगातार दो हार के साथ पाकिस्तान की टीम का एक भी अंक नहीं है। इन दो हार के बाद पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है।
पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए विफल
बात करें अगर मैच की तो जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में मो. वसीम जूनियर और शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बनाए और उसे एक रन से हार मिली। इस मैच में सिकंदर रजा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
View this post on Instagram
जानें आखिरी ओवर का रोमांच
इस मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्रैड इवांस ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज ने पहली ही गेंद पर तीन रन बना लिए थे। वहीं मोहम्मज वसीम जूनियर ने एक चौका लगाकर एक सिंगल चुरा लिया। आखिरी तीन गेंदों पर 3 रन बनाने की जरूरत थी। आखिरी तीन गेंदों में ब्रैड इवांस ने शानदार गेंदबाजी की।
चौथी गेंद, 'डॅाट बॅाल' रही और पांचवी गेंद पर पाकिस्तान ने विकेट गंवा दिया। शाहीन शाह अफरीदी को आखिरी गेंद पर तीन रन बनाने की जरूरत थी। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान की टीम एक ही रन बना सकी। यह मैच जिम्बाब्वे ने 1 रन से जीत लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।