Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीयों के खिलाफ हिंसा रोकने में असफल कनाडा से भारत नाराज, कहा- बार-बार कहने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 11:19 PM (IST)

    कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों पर लगातार हमलों की घटनाएंं हो रही हैं। भारत सरकार ने इन हमलों और भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने में नाकामी पर अपनी सख्त नाराजगी कनाडा के समक्ष जताई है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

    Hero Image
    कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने में नाकामी पर भारत ने सख्त नाराजगी जताई है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों पर लगातार हो रहे हमलों और भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने में नाकामी पर भारत ने सख्त नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को विस्तृत एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों और छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी। एडवायजरी में कहा गया है कि भारतीयों के खिलाफ नफरती अपराध, नस्लीय हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों में बढ़ोतरी के बारे में कनाडा के अधिकारियों को लगातार बताए जाने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के कुछ इलाकों में खालिस्तान और पाकिस्तान समर्थक

    बता दें कि कनाडा के कुछ इलाकों में खालिस्तान और पाकिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीयों को निशाना बनाकर हिंसक प्रदर्शन करने की घटनाएं सामने आई हैं। विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले ही कनाडा में भारत विरोधी हिंसा को लेकर गहरा क्षोभ जताया था।

    भारत विरोधी हिंसा पर लगाम नहीं

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि कनाडा में राजनीतिक वजहों से भारत विरोधी हिंसा पर लगाम नहीं लग पा रहा है। उन्होंने तथाकथित खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह कराने की चल रही कार्रवाई को भी बहुत ही आपत्तिजनक और कट्टरवादी व अतिवादी तत्वों की तरफ से किया जाने वाला कदम करार दिया था।

    कनाडा सरकार ने साधी चुप्‍पी

    भारत ने कई बार कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी संगठनों की गतिविधियों को लेकर अपनी चिंता जताई है लेकिन राजनीतिक वजहों से कनाडा सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर पाती है। विदेश मंत्रालय ने हाल के दिनों में तीन बार अपनी चिंताएं आधिकारिक तौर पर प्रेषित की हैं लेकिन कनाडा सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

    भारतीयों से उच्चायोग में पंजीयन कराने की सलाह

    विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि भारतीय उच्चायोग व महावाणिज्य दूतावास ने कनाडा के अधिकारियों को आग्रह किया है कि ¨हसक गतिविधियों व अपराधों की जांच करवाई जाए और दोषियों को कानूनी सजा दी जाए लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इन वजहों से कनाडा में रहने वाले भारतीय व भारतीय छात्रों और वहां जाने वाले भारतीय छात्रों को सर्तक रहने को कहा गया है।

    दूसरे मिशनों में पंजीयन कराने की सलाह

    भारतीयों को वहां के उच्चायोग व भारत के दूसरे मिशनों में पंजीयन कराने की भी सलाह दी गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में उनसे संपर्क साधा जा सके। हाल के दिनों में भारत ने इस तरह की चेतावनी किसी भी दूसरे देश में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी नहीं की है।

    ब्रिटेन में भी हिंसा बढ़ी

    ब्रिटेन के बाद कनाडा दूसरा देश है जहां रहने वाले भारतीयों को हाल के दिनों में निशाना बनाया गया है। ब्रिटेन में कुछ हिंदू मंदिरों पर भी कट्टरपंथी भीड़ ने हमले किए हैं और नारेबाजी की है। इस बारे में भी विदेश मंत्रालय ने अपनी चिंता ब्रिटिश सरकार के सामने जताई है। ब्रिटेन सरकार की तरफ से कार्रवाई भी की गई है। लेकिन कनाडा का मामला उलटा है। यही कारण है कि ब्रिटेन और भारत के बीच रिश्ते मजबूत बने हैं और इसमें लगातार सुधार भी हो रहा है। कनाडा के साथ भारत के रिश्ते बहुत उत्साहवर्धक नहीं हैं। 

    यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की गृह मंत्री ने लीसेस्टर में भड़की हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा, कही बड़ी बात