Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह भारतीय कैदियों की पाकिस्तानी जेलों में मौत, अरिंदम बागची बोले- कैदियों की मौत के बढ़ते मामले चिंता की बात

    By AgencyEdited By: Krishna Bihari Singh
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 10:28 PM (IST)

    भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान में भारतीय कैदियों की मौत बेहद चिंताजनक है। बीते नौ महीने में छह भारतीय कैदियों की पाकिस्तान में मौत हुई ...और पढ़ें

    Hero Image
    विदेश मंत्रालय का कहना है कि पिछले नौ महीने में पाकिस्तान में छह भारतीय कैदियों की मौत हो चुकी है।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान में पिछले नौ महीने में छह भारतीय कैदियों की मौत हो चुकी है। इस मसले पर चिंता जताते हुए सरकार पाकिस्तान के समक्ष अपना विरोध दर्ज करा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में भारतीय कैदियों की मौत के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ महीने में छह भारतीय कैदियों की पाकिस्तान में मौत हुई है, जिसमें पांच मछुआरे भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के सामने उठाया मुद्दा 

    बागची ने कहा कि हालात काफी चिंताजनक है, क्योंकि इन सभी ने अपनी सजा पूरी कर ली थी और इन्हें अवैध तरीके से पाकिस्तान की जेलों में बंद रखा गया था। उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे को पड़ोसी मुल्क के समक्ष उठाया है। इस मसले को पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने भी उठाया है।

    भारतीय कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पाकिस्‍तान

    प्रवक्ता ने कहा कि यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह अपने मुल्क में भारतीय कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। हमारा कहना है कि पाकिस्तान फौरन सभी भारतीय कैदियों की रिहाई और वापसी सुनिश्चित करें। इससे पहले केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा था कि सरकार ने हमेशा भारतीय मछुआरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और पाकिस्तानी हिरासत से उनकी जल्द रिहाई के लिए सभी सहायता प्रदान की जा रही है।

    भारतीय कैदियों की रिहाई के बजाय आ रही उनकी मौत की खबरें

    लेकिन सरकार के इस दावे के बावजूद सजा काट चुके भारतीय कैदियों की रिहाई के बजाय उनकी मौत की खबरें आ रही हैं। भारतीय मछुआरों और उनकी मछली पकड़ने वाली नौकाओं की जब्ती के मामलों को बार-बार पाकिस्तान सरकार के साथ उठाया जाता है और यह बताया जाता है कि इस मुद्दे पर मानवीय और आजीविका के आधार पर विचार किया जाना चाहिए।

    गुलाम कश्मीर के दौरे पर अमेरिका से जताया विरोध

    समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर में पाकिस्तान में तैनात अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम के दौरे पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही वहां ब्लोम के पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को 'आजाद जम्मू और कश्मीर' कहने पर भी कड़ा विरोध दर्ज किया है। यह किसी अमेरिकी राजनयिक का दूसरा दौरा है। इससे पहले, इसी साल की शुरुआत में अमेरिकी सांसद इल्हान ओमर ने गुलाम कश्मीर का दौरा किया था। 

    यह भी पढ़ें- India China Relations: भारत ने चीन में उइगर मुस्लिमों की स्थिति पर कहा- लोगों के मानवाधिकार का हो सम्मान

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी राजदूत के PoK जाने व टिप्पणी पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति -MEA