Wrestling: नेहा विश्व चैंपियनशिप से बाहर, दो साल का निलंबन, इस खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह
महिला पहलवान नेहा सांगवान को ज्यादा वजन के कारण अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने उन्हें सीनियर विश्व चैंपियनशिप टीम से भी बाहर कर दिया है। नेहा को दो साल के लिए निलंबित भी किया गया है। महासंघ ने इसके लिए नेहा को खुद जिम्मेदार बताया है।
नई दिल्ली, पीटीआई: अधिक वजन के कारण हाल ही में अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में अयोग्य घोषित की गई पहलवान नेहा सांगवान को सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने लगातार वजन प्रबंधन संबंधी समस्याओं के कारण सीनियर विश्व चैंपियनशिप टीम से बाहर कर दिया है।
महासंघ ने नेहा को दो साल के लिए निलंबित भी किया है। हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली नेहा को पिछले हफ्ते बुल्गारिया के समोकोव में महिलाओं के 59 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करनी थी, लेकिन उनका वजन निर्धारित सीमा से लगभग 600 ग्राम अधिक था। आयोजकों ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया और भारत उस भार वर्ग में प्रतिनिधित्व नहीं कर सका।
इस खिलाड़ी को मिली जगह
अब डब्ल्यूएफआइ ने नेहा की जगह सारिका मलिक को टीम में शामिल किया है, जो विश्व चैंपियनशिप के 59 किग्रा वर्ग ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर रही थीं। विश्व चैंपियनशिप 13 से 21 सितंबर तक क्रोएशिया के जागरेब में होगी। नेहा बिना किसी शक के पदक की मजबूत दावेदार थीं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने डब्ल्यूएफआई के अधिकारी के हवाले से लिखा है, "ये बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है। वजन वो चीज है जिसका ख्याल रेसलर को खुद रखना पड़ता है। हम बुल्गारिया में एक वेट कैटेगरी में पदक जीतने से चूक गए। सरकार हमें फंड देती है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है। एक रेसलर पर दो-तीन लाख रुपये खत्म होते हैं। अगर आप अपना वजन नहीं देख सकते तो हम दूसरी बेस्ट रेसलर को मौका देंगे।"
नेहा हैं शानदार रेसलर
नेहार देश की उभरती हुई रेसलर हैं। वह जूनियर से सीनियर लेवल तक काफी मेहनत करके आई हैं जो काफी प्ररेणादायी है। साल 2024 में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह कांस्य पदक जीतने में सफल रही थीं। इस साल 57 किलोग्राम भारवर्ग में सीनियर स्तर पर वह तीन मेडल जीतने में सफल रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।