World Boxing Championship 2025: Jaismine Lamboria ने भारत को दिलाया ऐतिहासिक गोल्ड, नूपुर के खाते में आया सिल्वर
जैस्मिन लेंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को हराया। नूपुर ने 80+ किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता जबकि पूजा रानी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन पदकों के साथ भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने महिला 57 किग्रा वर्ग में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया। जैस्मिन ने फाइनल में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को 4-1 से मात दी।
24 साल की जैस्मिन का मुकाबला शुरुआत में दबावभरा रहा, क्योंकि पोलैंड की मुक्केबाज को स्थानीय फैंस का जबरदस्त हौसला मिल रहा था। लेकिन दूसरे राउंड से भारतीय मुक्केबाज ने शानदार वापसी की और अपनी लंबी पहुंच व तेज काउंटर पंचिंग के दम पर मैच पर नियंत्रण बना लिया। इसके बाद उन्होंने बढ़त नहीं गंवाई और भारत को इस टूर्नामेंट का पहला गोल्ड दिला दिया।
Jaismine Lamboriya ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड
दरअसल, जैस्मिन ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा,
"इस एहसास को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैं वर्ल्ड चैंपियन बनकर बेहद खुश और भावुक हूं। पेरिस 2024 में शुरुआती हार के बाद मैंने अपनी तकनीक और मानसिक मजबूती पर बहुत काम किया। यह पदक मेरी एक साल की मेहनत और समर्पण का इनाम है।"
Nupur ने जीता सिल्वर मेडल
भारत की झोली में एक और पदक तब आया जब नूपुर ने 80+ किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। हालांकि फाइनल में पोलैंड की अगाता काजमार्स्का ने कड़ा मुकाबला देते हुए नूपुर को 3-2 से हराया। मुकाबले में नूपुर ने अपने कद का फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन काजमार्स्का ने नजदीकी मुक्केबाजी से बाजी मार ली और आखिरी पल में पंच लगाकर गोल्ड मेडल जीता।
वहीं पूजा रानी ने इंग्लैंड की एमिली एस्क्विथ के खिलाफ जबरदस्त सेमीफाइनल खेलते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस बार भारत का अभियान ऐतिहासिक रहा क्योंकि पहली बार तीन भारतीय महिला मुक्केबा- मिनाक्षी (48 किग्रा), जैस्मिन (57 किग्रा) और नूपुर (80 किग्रा) फाइनल में पहुंचीं। तीन पदकों के साथ भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।