Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट को क्यों नहीं दिया गया सिल्वर मेडल? CAS ने बताई वजह

    Vinesh Phogat CAS Full Verdict पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य ठहराए जाने के विरुद्ध पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की अपील पर खेल पंचाट (सीएएस) ने कहा कि खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें और इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है।

    By Jagran News Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 20 Aug 2024 09:24 AM (IST)
    Hero Image
    Vinesh Phogat को क्यों नहीं दिया गया सिल्वर मेडल, CAS ने बताया

    नई दिल्ली,जागरण संवाददाता। पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के विरुद्ध पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट (सीएएस) ने कहा कि खिलाडि़यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें और इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएएस ने 14 अगस्त को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के निर्णय के विरुद्ध विनेश की अपील को खारिज कर दिया था। इस निर्णय पर भारतीय ओलंपिक संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। सीएएस ने सोमवार को बताया कि विनेश की अपील क्यों खारिज कर दी गई।

    Vinesh Phogat को क्यों नहीं दिया गया सिल्वर मेडल, CAS ने बताया

    सीएएस ने कहा कि खिलाड़ी के लिए समस्या यह है कि वजन सीमा के संबंध में नियम स्पष्ट हैं और सभी प्रतिभागियों के लिए समान हैं। इसके लिए कोई छूट प्रदान नहीं की गई है। यह स्पष्ट रूप से खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह उस सीमा से नीचे रहे। इसमें कोई विवाद नहीं है कि विनेश का वजन सीमा से अधिक था।

    यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट से नाराज हो गई बहनें और जीजा, सोशल मीडिया पर सरेआम दी नसीहत

    उनका मामला यह है कि उसका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक था और इसकी छूट मिलनी चाहिए क्योंकि ऐसा पानी पीने और विशेष रूप से मासिक धर्म से पहले के चरण के दौरान हो जाता है। विनेश की अपील पर सीएएस ने निर्णय तीन बार स्थगन के बाद सुनाया गया। 

    यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने किया मनु भाकर और नीरज चोपड़ा को मालामाल, विनेश फोगाट को भी मिला इनाम