Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत का नाम गूंजेगा', Virat Kohli ने Paris Olympics 2024 में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स को दिया विशेष संदेश- Video

    Updated: Mon, 15 Jul 2024 02:01 PM (IST)

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 चैंपियन भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में हिस्‍सा लेने जा रहे भारतीय एथलीट्स के लिए एक खास संदेश दिया है। पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्‍होंने भारतीय एथलीट्स को शुभकामनाएं दी और देशवासियों से उनका समर्थन करने की अपील भी की।

    Hero Image
    विराट कोहली ने पेरिस ओलंपिक्‍स में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स को दी शुभकामनाएं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 चैंपियन भारतीय टीम के अहम सदस्‍य रहे विराट कोहली ने पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में हिस्‍सा लेने जा रहे भारतीय एथलीट्स के लिए विशेष संदेश दिया है। बता दें कि 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक्‍स का आगाज होगा और 11 अगस्‍त को इसका समापन समारोह होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक वीडियो शेयर करके भारतीय एथलीट्स को ओलंपिक्‍स के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कोहली ने इस दौरान भारत के इतने सालों में उभरने और विभिन्‍न इंडस्‍ट्री की सफलता को समझाया। उन्‍होंने साथ ही कहा कि उत्‍साह और घबराहट साथ चलेगी, लेकिन देशवासियों को एथलीट्स का पूरा समर्थन करना होगा।

    कोहली ने वीडियो में क्‍या कहा

    कोहली ने वीडियो शेयर में कहा, ''इंडिया, भारत, हिंदुस्‍तान। एक समय था जब दुनिया सिर्फ भारत को सिर्फ सपेरे और हाथियों की जमीन के रूप में समझती थी। समय बीता और यह धारणा बदली। आज हम दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाने जाते हैं। वैश्विक तकनीकी शक्ति हैं। हम क्रिकेट, बॉलीवुड, स्‍टार्ट-अप यूनिकॉर्न और दुनिया की सबसे बढ़ती आर्थिक व्‍यवस्‍था के लिए जाने जाते हैं।''

    यह भी पढ़ें: James Anderson जाते-जाते Virat Kohli को लेकर बहुत बड़ी बात बोल गए, कहा- "लगता था मैं उसे हर गेंद पर आउट..."

    एथलीट्स के लिए कोहली का संदेश

    कोहली ने आगे कहा, ''इस महान देश के लिए अगली बड़ी चीज क्‍या है? बहरहाल, वहां ज्‍यादा गोल्‍ड, ज्‍यादा सिल्‍वर और ज्‍यादा ब्रॉन्‍ज होंगे। हमारे भाई और बहन पेरिस जाएंगे और मेडल्‍स के लिए भूखे होंगे। हम में से करोड़ो लोग उन्‍हें देखेंगे तो घबराएंगे और उत्‍साहित होंगे क्‍योंकि हमारे एथलीट्स अपने पैर ट्रैक एंड फील्‍ड व कोट्स और चीजों पर जमाएंगे।''

    भारतीय स्‍टार क्रिकेटर ने आगे कहा, ''प्रत्‍येक पड़ोसी, भारत के हर कोने से आपको भारत, भारत, भारत की गूंज सुनाई देगी। जब वे गर्व के साथ तिरंगे को लहराने के दृढ़ संकल्प के साथ मंच के करीब आ रहे हैं तो उनके चेहरों को याद करने में मेरे साथ जुड़े।

    पेरिस ओलंपिक में भारत

    बता दें कि पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में भारत के कुल 118 एथलीट्स हिस्‍सा लेंगे। इसमें 48 महिला एथलीट्स शामिल हैं। भारतीय एथलीट्स 16 खेल स्‍पार्धाओं में हिस्‍सा लेंगे। पता हो कि 118 पेरिस संबंधित एथलीट्स में से 26 खेलो इंडिया से हैं जबकि 72 एथलीट्स ने पहली बार ओलंपिक्‍स के लिए क्‍वालीफाई किया है।

    यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli का है एक बिलकुल अलग रूप, हमारी तो बस ऐसी बातें होती हैं', Sunil Chhetri ने खोल दिया बड़ा राज