Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Virat Kohli का है एक बिलकुल अलग रूप, हमारी तो बस ऐसी बातें होती हैं', Sunil Chhetri ने खोल दिया बड़ा राज

    सुनील छेत्री ने विराट कोहली के बारे में बड़ा खुलासा किया। छेत्री ने कहा कि कोहली एक शानदार व्‍यक्ति हैं और कम ही लोग उनकी इस खूबी के बारे में जानते हैं। छेत्री ने साथ ही बताया कि मोबाइल पर उनकी विराट कोहली से चैट में क्‍या बातचीत होती है। पता हो कि विराट कोहली और सुनील छेत्री काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं और दोनों एक-दूसरे की काफी इज्‍जत करते हैं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 10 Jul 2024 01:51 PM (IST)
    Hero Image
    सुनील छेत्री और विराट कोहली बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील छेत्री ने हाल ही में एक पोडकास्‍ट के दौरान स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली से जुड़े कई राज खोले। छेत्री ने बताया कि भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली शानदार व्‍यक्ति हैं और उन्‍होंने क्रिकेटर के साथ मोबाइल पर होने वाली बातचीत का खुलासा भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्‍यान दिला दें कि सुनील छेत्री ने हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास लिया था। वहीं, विराट कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्‍यास लिया। सुनील छेत्री ने बताया कि उन्‍होंने विराट कोहली का बहुत अलग अवतार देखा है, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है।

    विराट कोहली से खास दोस्‍ती निभाने वाले सुनील छेत्री ने बताया कि विराट कोहली ऐसे शख्‍स हैं, जो किसी की भी फिरकी ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे भाई, गर्व है...', Sunil Chhetri के संन्‍यास की घोषणा पर Virat Kohli का आया प्यारा संदेश; लिखी दिल छू लेन वाली बात

    विराट कोहली बेहद मजाकिया हैं: छेत्री

    छेत्री ने यूट्यूब पोडकास्‍ट में राज शमानी से बातचीत करते हुए कहा, ''विराट कोहली अच्‍छे व्‍यक्ति हैं। वो सचमुच कमाल के इंसान हैं। मुझे भरोसा है कि कई लोगों को उनके इस भाग के बारे में नहीं पता होगा। वो बहुत मजाकिया हैं। अगर मैं उन्‍हें यहां ले आऊं और आप यह जानते हैं कि वो विराट कोहली हैं तो वो आपको खूब हंसाएगा।''

    भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्‍तान ने साथ ही कहा, ''विराट कोहली में बहुत खूबियां हैं, लेकिन वो बहुत ज्‍यादा मजाक करता है। वो बहुत अच्‍छा व्‍यक्ति है, जो कि आज के समय में होना बहुत मुश्किल है। हमारी परवरिश एक तरह की हुई। हम एक जगह से आते हैं, हमारे सपने एकजैसे हैं। हमने दो अलग तरह के खेल चुने। संभवत: हम एक-दूसरे से ज्‍यादा कनेक्‍ट कर पाते हैं। मैं उनके और उनकी परिवार की बहुत इज्‍जत करता हूं।''

    कोहली से फोन पर इस तरह होती है बातचीत: छेत्री

    सुनील छेत्री ने यह भी बताया कि मोबाइल पर उनकी विराट कोहली के साथ क्‍या बातचीत होती है। उन्‍होंने कहा, ''विराट कोहली मजेदार मीम्‍स भेजता है। मैं भी उसे पलटकर मीम्‍स भेजता हूं। ज्‍यादातर हमारी बातचीत यही होती है। कभी हम जिंदगी के बारे में बात कर लेते हैं। सबसे अच्‍छी बात यह है कि जब मैं कछ कहता हूं तो वो जवाब देता है कि मैं समझ रहा हूं। मैं सच में कोहली को बहुत पसंद करता हूं।''

    यह भी पढ़ें: क्रिकेटर बनना चाहते थे सुनील छेत्री, फीफा ने भारतीय स्टार पर बनाई है 'कैप्टन फैंटास्टिक' नाम की फिल्म