Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Congress Candidate List Haryana: विनेश फोगाट के राजनीतिक सफर की हुई शुरुआत, कांग्रेस ने 'ससुराल' से मैदान में उतारा

    Updated: Fri, 06 Sep 2024 10:48 PM (IST)

    Congress Candidate List Haryana कांग्रेस ने शुक्रवार रात हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी की। इस लिस्‍ट में ओलंपिक ...और पढ़ें

    विनेश ने आज ही ज्‍वॉइन की थी कांग्रेस। इमेज- कांग्रेस

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने शुक्रवार रात हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी की। इस लिस्‍ट में ओलंपिक मेडल विजेता विनेश फोगाट समेत 31 प्रत्याशियों को जगह दी गई।

    पहलवान विनेश फोगाट जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं। इसी विधानसभा में विनेश का ससुराल भी है। आज ही सुबह विनेश फोगाट ने बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस ज्‍वॉइन की थी।

    बीजेपी पर साधा था निशाना

    भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर विरोध प्रदर्शन के बाद फोगाट और बजरंग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। विनेश फोगाट में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, "मैं देश के लोगों और मीडिया को धन्यवाद देती हूं, आपने मेरी कुश्ती यात्रा में मेरा साथ दिया। मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं। कठिन समय आपको बताता है कि कौन आपके साथ है। जब हमें सड़कों पर घसीटा गया, तो भाजपा को छोड़कर सभी दल खड़े थे हमारे साथ थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने ओलंपिक में नाइंसाफी का शिकार हुईं Vinesh Phogat और बजरंग पूनिया से की मुलाकात, कांग्रेस से चुनाव लड़ने का दिया ऑफर

    नई पारी की शुरुआत की

    उन्होंने कहा था, "मैं एक नई पारी शुरू कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि खिलाड़ियों को वह सब न झेलना पड़े जो हमें झेलना पड़ा। हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे। हमारा कोर्ट केस चल रहा है, हम उसमें जीत हासिल करेंगे।"

    मेडल जीतने से चूक गई थीं

    पेरिस ओलंपिक में‍ विनेश फोगाट मेडल जीतने से चूक गई थीं। उन्‍होंने 50 किलोग्राम महिला कुश्‍ती के फाइनल में जगह बना ली थी। ऐसे में भारत के लिए एक मेडल पक्‍का लग रहा था। हालांकि, फाइनल वाली सुबह विनेश का वजन 100 ग्राम ज्‍यादा पाया गया था। ऐसे में उन्‍हें अयोग्‍य घोषित कर दिया गया था।  

    ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat की कहानी: कुश्ती की मैट से राजनीतिक पारी तक, बेहद दिलचस्प और उतार-चढ़ाव भरा है विनेश का सफर