Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIDE Grand Swiss Chess: आर वैशाली ने खिताब जीता, कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली बनी तीसरी भारतीय

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:11 PM (IST)

    आर वैशाली ने सोमवार को फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज का खिताब जीतकर अगले वर्ष होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी स्थान हासिल किया। वैशाली को उनकी शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी। बता दें कि वैशाली कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह पक्‍की करने वाली तीसरी भारतीय महिला बनीं। दिव्‍या देशमुख और कोनेरू हम्‍पी ऐसा कर चुकी हैं।

    Hero Image
    आर वैशाली ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में स्‍थान पक्‍का किया

    प्रेट्र, समरकंद। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने सोमवार को फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज का खिताब जीतकर अगले वर्ष होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी स्थान हासिल किया। दिव्या देशमुख और कोनेरू हम्पी के बाद वैशाली कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय बनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली से जब 2023 में मिली जीत और हाल की जीत के बीच में तुलना करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि कौन सी जीत बेहतर थी। 2023 में जब मैं संघर्ष कर रही थी तब मुझे जीत हासिल हुई थी और उसके बाद काफी चीज पटरी पर आ गई थी।'

    उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी मैं बहुत मेहनत कर रही थी, लेकिन परिणाम मेरे अनुकूल नहीं आ रहे थे, यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है। वैशाली ने कहा, पिछले दो वर्षों में मुझे काफी अनुभव हासिल हुआ। इस बीच कई ऐसे मुश्किल क्षण आए जिन्होंने मुझे एक खिलाड़ी और एक इंसान के रूप में मजबूत बनाया। अब मैं पहले से बेहतर खिलाड़ी बन गई हूं।

    शानदार उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका जुनून और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

    यह भी पढ़ें- आर वैशाली ने जीता ग्रैंड स्विस शतरंज का खिताब, कैंडिडेट्स टूर्नामेंटे के लिए भी किया क्वालीफाई

    यह भी पढ़ें- फिडे ग्रैंड स्विस में वैशाली ने बनाई बढ़त, ऑस्ट्रिया की ओल्गा बेडेल्का को हराया