तेजस्विनी ने जूनियर वर्ल्ड कप में लगाया गोल्डन निशाना, 11 मेडल के साथ टेबल टॉपर बना भारत
भारतीय शूटर तेजस्विनी ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। बेलारूस की अलीना ने 29 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि हंगरी की मिरियम जाको ने 23 अंक बनाकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। तेजस्विनी ने फाइनल में 50 शॉट्स में 31 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। अन्य भारतीय शूटरों का प्रदर्शन ऐसा रहा।

प्रेट्र, सुहल (जर्मनी)। भारतीय शूटर तेजस्विनी ने सोमवार को आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश की इस प्रतियोगिता में निरंतरता को बनाए रखा।
तेजस्विनी ने फाइनल में 50 शॉट्स में 31 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। बेलारूस की अलीना ने 29 अंक के साथ रजत पदक जीता, जबकि हंगरी की मिरियम जाको ने 23 अंक बनाकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।
GOLD 🥇 🔥💥🎊 Remarkable sport pistol shooting & consistency in the final gives Tejaswini the women’s 25m gold, helping India finish on top of the Suhl Junior Shooting World Cup medal tally. Indiaaaa, India 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 #ISSFJuniorWorldCup #ISSFJW #Shooting #TeamIndia pic.twitter.com/ZjnzKP21QL
— NRAI (@OfficialNRAI) May 26, 2025
इससे पहले तेजस्विनी ने क्वालीफिकेशन राउंड में 575 अंक के साथ चौथे स्थान पर समाप्त किया, जबकि चीन की ताओताओ झाओ ने 589 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें: ISSF Junior World Cup: भारत की मिक्स्ड टीम ने जूनियर विश्व कप में जीते दो पदक
हालांकि, ताओताओ फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं, जबकि चीनी ताइपे की येन-चिंग चेंग ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। तेजस्विनी ने अपनी खेल क्षमता को बढ़ाते हुए शीर्ष पुरस्कार जीता।
महिलाओं की 25 मीटर प्रतियोगिता में अन्य भारतीय शूटर रिया शिरीश थत्ते, नाम्या कपूर और दिवांशी क्रमश: 15वें, 18वें और 24वें स्थान पर रहीं। भारत वर्तमान में तीन स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक के साथ कुल 11 पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।