WPAC के लिए टीम इंडिया की जर्सी लांच, Kangana Ranaut ने कहा- स्पोर्ट्स बिल बदल देगा देश के खेलों की तस्वीर
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए बुधवार को टीम इंडिया की जर्सी लांच हुई। यह चैंपियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित होगी। भारतीय दल से 73 लोग इसमें हिस्सा लेंगे। कंगना रनौत ने कहा कि यह पल बेहद खास है क्योंकि हमारे पैरा एथलीट्स कठिनाइयों से जूझकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पैरालंपिक समिति आफ इंडिया (पीसीआई) ने बुधवार को द ललित होटल में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी का अनावरण किया। यह चैंपियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राजधानी में आयोजित होगी, जिसमें 73 सदस्यीय भारतीय दल हिस्सा लेगा।
पेरिस पैरा ओलिंपिक में देश को गौरवान्वित करने वाले धर्मबीर और प्रीति को इस आयोजन के लिए टीम इंडिया का ध्वजवाहक बनाया गया है। धर्मबीर ने पेरिस में क्लब थ्रो एफ-51 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि प्रीति ने दो कांस्य पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया।
कंगना रनौत ने कहा कि यह पल बेहद खास है क्योंकि हमारे पैरा एथलीट्स कठिनाइयों से जूझकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा भारत आज विश्व गुरु के रूप में उभर रहा है। इस बार हम 107 देशों की मेजबानी कर रहे हैं। हाल ही में आया स्पोर्ट्स बिल देश के खेलों की तस्वीर बदल सकता है।
कंगना ने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन से देश का मान-सम्मान लगातार बढ़ रहा है। देवेंद्र झाझरिया ने इसे भारतीय पैरा खिलाड़ियों की ताकत और संकल्प का प्रतीक बताया। खिलाड़ियों ने कहा कि अपने देश में खेलना उनके लिए गर्व की बात है और यह जर्सी उन्हें और मजबूती से खेलने की प्रेरणा देगी।
समारोह में पैरा स्पोर्ट्स जगत की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया, ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री कंगना रनौत, अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट्स प्रीतपाल, सिमरन, ऋंकू, धर्मबीर, देवेंद्र कुमार, अमीषा रावत, श्रेयान्श तिवारी, वरुण सिंह भाटी और प्रणव सोरमा सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।