स्पोर्ट्स अथारिटी का रेसलिंग रेफरी दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार, पीड़िता ने दर्ज कराया केस
इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया (एसएआइ) के रेसलिंग रेफरी विनय कुमार घोसारे को महिला की शिकायत पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला का आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाए।

जेएनएन, इंदौर। एक शादीशुदा महिला की शिकायत पर इंदौर की तिलक नगर थाना पुलिस ने स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के रेसलिंग रेफरी विनय कुमार घोसारे को गिरफ्तार किया है। महिला ने आरोप लगाया है कि विनय ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल किया।
थाना प्रभारी मनीष लोधा के अनुसार, महिला एक बहुमंजिला इमारत में ऑपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। जुलाई 2024 में उसकी विनय से मुलाकात हुई, जिसने दावा किया कि वह एसएआई में रेसलिंग रेफरी है और उसे असिस्टेंट की नौकरी दिला सकता है। विनय ने नौकरी के बदले आठ लाख रुपये की मांग की।
कई बार दिए पैसे
पीड़िता ने उसकी बातों में आकर 31 जुलाई 2024 को 15 हजार, फरवरी 2025 में चार लाख 60 हजार और 21 मार्च 2025 को तीन लाख 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। महिला का आरोप है कि विनय ने उससे दोस्ती बढ़ाई और उसे अपने कमरे पर बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस दौरान उसने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए और धमकाना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को घटना बताई और मंगलवार को पति के साथ ही थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विनय को बयान के लिए बुलाया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। विनय वकीलों के साथ थाने पहुंचा था। उसके वकीलों ने विरोध किया और कहा कि महिला की मर्जी से संबंध बने हैं, वह झूठे आरोप लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।