Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पो‌र्ट्स अथारिटी का रेसलिंग रेफरी दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार, पीड़िता ने दर्ज कराया केस

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 10:01 PM (IST)

    इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने स्पो‌र्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया (एसएआइ) के रेसलिंग रेफरी विनय कुमार घोसारे को महिला की शिकायत पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला का आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाए।

    Hero Image
    रेसलिंग रेफरी पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप।

     जेएनएन, इंदौर। एक शादीशुदा महिला की शिकायत पर इंदौर की तिलक नगर थाना पुलिस ने स्पो‌र्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के रेसलिंग रेफरी विनय कुमार घोसारे को गिरफ्तार किया है। महिला ने आरोप लगाया है कि विनय ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी मनीष लोधा के अनुसार, महिला एक बहुमंजिला इमारत में ऑपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। जुलाई 2024 में उसकी विनय से मुलाकात हुई, जिसने दावा किया कि वह एसएआई में रेसलिंग रेफरी है और उसे असिस्टेंट की नौकरी दिला सकता है। विनय ने नौकरी के बदले आठ लाख रुपये की मांग की।

    कई बार दिए पैसे

    पीड़िता ने उसकी बातों में आकर 31 जुलाई 2024 को 15 हजार, फरवरी 2025 में चार लाख 60 हजार और 21 मार्च 2025 को तीन लाख 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। महिला का आरोप है कि विनय ने उससे दोस्ती बढ़ाई और उसे अपने कमरे पर बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

    पुलिस ने किया गिरफ्तार

    इस दौरान उसने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए और धमकाना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को घटना बताई और मंगलवार को पति के साथ ही थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विनय को बयान के लिए बुलाया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। विनय वकीलों के साथ थाने पहुंचा था। उसके वकीलों ने विरोध किया और कहा कि महिला की मर्जी से संबंध बने हैं, वह झूठे आरोप लगा रही है।

    यह भी पढे़ं- Archery World Cup: तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारत का दमदार आगाज, ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner