Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Felix Baumgartner: स्पेस से धरती पर छलांग लगाने वाले स्काईडाइवर की हुई मौत, 13 साल पहले बनाया था खास रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:03 PM (IST)

    स्पेस से कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर छलांग लगाने वाले ऑस्ट्रिया के स्काईडाइवर फेलिक्स बॉमगार्टनर का इटली में निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। इटली में एक पैराग्लाइडिंग के दौरान बॉमगार्टनर का पैराग्लाइडर पर नियंत्रण खो दिया था और वह स्विमिंग पूल में के पास जमीन पर जा गिरे।

    Hero Image
    फेलिक्स बॉमगार्टनर की 56 वर्ष की आयु में हुआ निधन। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्पेस से धरती पर छलांग लगाने वाले ऑस्ट्रिया के स्काईडाइवर फेलिक्स बॉमगार्टनर का गुरुवार को इटली में एक पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी उम्र 56 साल थी। उत्तरी इटली के मार्चेस क्षेत्र में इमेरजेंसी सेवाओं के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनकी मौत की पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इल कोरिएरे डेला सेरा दैनिक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीमार होने के कारण बॉमगार्टनर ने अपने पैराग्लाइडर पर नियंत्रण खो दिया था। वह इटली के मध्य मार्चे क्षेत्र में पोर्टो सैंट एल्पिडियो के ऊपर उड़ान भरते समय यह हादसा हुआ।

    स्विमिंग पुल के पास गिर फेलिक्स

    वह अपने मोटराइज्ड पैराग्लाइडर से नियंत्रण खो बैठे और एक होटल के स्विमिंग पूल के पास जमीन पर जा गिरे। जिस वजह से उनकी मृत्यू हो गई। अखबार के अनुसार दुर्घटना शाम करीब 4 बजे हुई। स्विमिंग पूल में गिरने से एक महिला भी घायल हो गई।

    13 साल पहले बनाया था रिकॉर्ड

    गौरतलब हो कि बाउमगार्टनर ने साल 2012 में स्पेस से गुब्बारे से पृथ्वी पर छलांग लगाई, जिसमें उन्होंने ध्वनि की गति को मात दी थी। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्काईड्राइवर बने थे। बाउमगार्टनर ने पृथ्वी से 39 किलोमीटर (24 मील) से अधिक ऊंचाई से छलांग लगाई थी।

    मेयर ने जताया दुख

    पोर्टो सैंट एल्पिडियो के मेयर मासिमिलियानो सियारपेला का कहना है कि रिपोर्टों से पता चलता है कि उन्हें उड़ान के दौरान अचानक कोई स्वास्थ्य समस्या हुई, जिस वजह से उन्होंने अपना नियंत्रण को दिया। मेयर ने पूरे शहर की तरफ से फेलिक्स बॉमगार्टनर मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की।

    यह भी पढे़ं- इटली में साइकिल रेस के दौरान 19 साल के राइडर की हुई मौत, फिनिश लाइन से 32KM दूर हुआ हादसा; स्पीड बम्प को मारी टक्कर