Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sinquefield Cup: प्रगनानंद और गुकेश ने फिर खेला ड्रॉ

    ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने सिनक्यूफील्ड कप शतरंज के पांचवें दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव से ड्रॉ खेला जबकि विश्व चैंपियन डी गुकेश हार से बाल बाल बचे और पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ के साथ अंक बांटे। पांचवें दौर में सभी मुकाबले ड्रॉ रहे। अमेरिका के फेबियानो कारूआना ने 3.5 अंक के साथ सिंगल्स बढत बना ली है।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    डी गुकेश हार से बाल बाल बचे। इमेज- एक्‍स

     सेंट लुइस (अमेरिका), पीटीआई: ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने सिनक्यूफील्ड कप शतरंज के पांचवें दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव से ड्रॉ खेला, जबकि विश्व चैंपियन डी गुकेश हार से बाल बाल बचे और पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ के साथ अंक बांटे। पांचवें दौर में सभी मुकाबले ड्रॉ रहे। अमेरिका के फेबियानो कारूआना ने 3.5 अंक के साथ सिंगल्स बढत बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने हमवतन वेसली सो से ड्रॉ खेला। दूसरे मुकाबलों में अमेरिका के सैमुअल सेवियान ने उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से ड्रॉ खेला, जबकि लेवोन आरोनियन और फ्रांस के अलीरजा फिरोजा का मुकाबला भी बराबरी पर छूटा। प्रगनानंद दूसरे और आरोनियन तीसरे स्थान पर हैं, जबकि गुकेश, फिरोजा, वेसली, सेवियान और वाचियेर लाग्रेव 2.5 अंक लेकर संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। ग्रैंड शतरंज टूर से शीर्ष चार खिलाड़ी इस साल के आखिर में होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें- R Praggnanandhaa ने जीता Superbet Chess Classic टूर्नामेंट, रोमांचक टाइब्रेक से हुआ विनर का फैसला

    यह भी पढ़ें- R Praggnanandhaa बने टाटा स्टील चेस मास्टर्स के विनर, टाई-ब्रेकर में वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर रचा इतिहास