Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Praggnanandhaa ने जीता Superbet Chess Classic टूर्नामेंट, रोमांचक टाइब्रेक से हुआ विनर का फैसला

    Updated: Sat, 17 May 2025 01:31 PM (IST)

    भारत के 19 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने सुपरबेट शतरंज क्लासिक 2025 का खिताब जीता। ग्रैंड चेस टूर में यह उनकी पहली जीत है। प्रज्ञानंद ने अलीरजा फिरोजा और मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को रोमांचक टाईब्रेक प्लेऑफ में हराया। 9 दौर के बाद तीनों खिलाड़ी 5.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे। तीसरे गेम में प्रज्ञानंद विजेता बने और सुपरबेट शतरंज क्लासिक 2025 का खिताब अपने नाम किया।

    Hero Image
    R Praggnanandha ने जीता Superbet Chess Classic Tournament

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के 19 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने सुपरबेट शतरंज क्लासिक 2025 का खिताब जीत लिया है। यह ग्रैंड चेस टूर में उनकी पहली जीत है। इस जीत के लिए उन्हें 77,667 डॉलर (यानी 66.48 लाख रुपये) और ग्रैंड चेस टूर के 10 अंक मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तक पहुंचने और टाइटल जीतने तक की उनकी राह काफी मुश्किल रही। उन्होंने अलीरजा फिरोजा और मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव के साथ रोमांचक टाइब्रेक प्लेऑफ मैच जीतकर सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट अपने नाम किया। 9 दौर के बाद प्रज्ञानंद, वाचियेर लाग्रेव और फिरोजा 5.5 अंक लेकर बराबरी पर थे, जिसके बाद फैसला त्रिकोणीय टाइब्रेकर से हुआ।

    R Praggnanandha ने जीता Superbet Chess Classic

    आर प्रज्ञानंद के साथ वाचियर-लाग्रेव और फिरोज्जा दोनों ने अपने आखिरी राउंड के गेम जीते, जिससे टाईब्रेक से पहले तीनों खिलाड़ी पहले स्थान पर बराबरी पर पहुंचे। टाइब्रेक में पहले दो गेम (प्रज्ञानानंदा-फिरोजा और वाचियर-लाग्रेव-फिरोजा) की बराबरी पर खत्म हुए।

    तीसरे गेम में प्रज्ञानंद विजेता बने। पहले स्थान के लिए बराबरी करने वाले बाकी दो खिलाड़ियों से आगे रहने के लिए उन्हें एक्ट्रा 10,000 डॉलर का बोनस भी मिला। ये तीसरा प्लेऑफ रहा, जो कि ग्रैंड चेस टूर में पिछले पांच साल में हुआ।

    यह भी पढ़ें: R Praggnanandhaa बने टाटा स्टील चेस मास्टर्स के विनर, टाई-ब्रेकर में वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर रचा इतिहास

    सुपरबेट शतरंज क्लासिक 2025 का खिताब जीतने के बाद अवॉर्ड्स समारोह हुआ, जिसमें तकनीकी निदेशक टोनी रिच ने बताया कि टाईब्रेक जल्दी किए गए। तीन खिलाड़ियों के शामिल होने के कारण, केवल एक राउंड-रॉबिन ब्लिट्ज खेला गया।

    वहीं, कोई रैपिड गेम नहीं हुआ। तीन गेम के बाद भी कोई विजेता नहीं निकला और आखिरी निर्णायक गेम प्रज्ञानंद बनाम वाचियर-लाग्रेव के बीच हुआ, जो खेल एक समय ड्रॉ जैसा लग रहा था, लेकिन अंत में प्रज्ञानंद ने बाजी मार ली।

    प्रज्ञानंद ने क्या कहा?

    सुपरबेट चेस क्लासिक टूर्नामेंट जीतने के बाद प्रज्ञानंद ने एक्स पर लिखा,

    'अविश्वसनीय अनुभव। अभी अभी बुकारेस्ट में सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट जीता। मेरी टीम और सहयोगियों को लगातार हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद।'

    यह भी पढ़ें: Grand Chess tour: आर प्रगनानंद अंतिम स्थान पर बरकरार

    comedy show banner
    comedy show banner